मुंबई: ठाणे की एक कोर्ट ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर विक्की गोस्वामी और बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को भगोड़ा घोषित कर दिया है. ममता और विक्की के खिलाफ इसी साल मार्च महीने ठाणे की कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया था.
पिछले साल ठाणे पुलिस ने छापेमारी कर सोलापुर के एवोन लाइफ साइंस में अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2000 करोड़ कीमत की 18.5 टन एफेड्रिन पकड़ा था. पुलिस के अनुसार एफेड्रिन एवोन लाइफसाइंस से केन्या में मौजूद गोस्वामी के नेतृत्व वाले मादक पदार्थ गिरोह को भेजा जाने वाला था. इस मामले में 10 लोगो की गिरफ्तारी हुई थी. जांच में सामने आया था कि ममता कुलकर्णी इस गोरखधंधे में शामिल है.
पिछले साल सितंबर में ममता कुलकर्णी के वकीलों ने उनके रिकार्डेड बयान का वीडियो प्ले कर ममता को बेगुनाह बताया था. इस वीडियो में ममता ने कहा था कि वे भारतीय संविधान का सम्मान करती हैं, लेकिन ठाणे पुलिस और अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन पर भरोसा नहीं करतीं. दोनों ही संस्थाओं ने उनके खिलाफ झूठी साजिश रच फंसाने का काम किया है.
ममता ने दावा किया था कि वे बीते बीस साल से अध्यात्म में रमी हुई हैं और बैरागी का जीवन जी रही हैं. पैसा, संपत्ति और ऐशो आराम से खुद को दूर रखा है फिर ड्रग का धंधा क्यों करेगीं. ममता ने ठाणे पुलिस के 2000 करोड़ की ड्रग के दावे को भी गलत बताया था. ममता के मुताबिक उनके बैंक एकाउंट में सिर्फ 25 लाख रुपये हैं जिसे उन्होंने बॉलीवुड में अभिनेत्री के तौर पर कमाया था.
ममता कुलकर्णी ने अपने समय में बॉलीवुड में ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन दिए और ऐसे-ऐसे फोटोशूट कराए कि लोग उनके दीवाने बनकर रह गए थे. ममता करन अर्जुन में सलमान खान, बाजी में आमिर खान, आशिक आवारा में सैफ अली खान और किस्मत में गोविंदा की हीरोइन रह चुकी हैं.