Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दुबई: ऐसा क्या हुआ जो शो के एंकर पर ही भड़क गए शाहरुख, शूटिंग बंद करने की दे दी धमकी

दुबई: ऐसा क्या हुआ जो शो के एंकर पर ही भड़क गए शाहरुख, शूटिंग बंद करने की दे दी धमकी

दुबई में एक शो के सेट पर शाहरुख खान एंकर पर ही भड़क गए. नाराज शाहरुख ने एंकर को बहुत बुरा-भला कहा

Advertisement
  • June 5, 2017 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दुबई में एक शो के सेट पर शाहरुख खान एंकर पर ही भड़क गए. नाराज शाहरुख ने एंकर को बहुत बुरा-भला कहा. यह घटना दुबई में रमीज अंडरग्राउंड नाम के एक शो के दौरान शाहरुख खान शो के एंकर पर भड़क गए. असल में शाहरुख शो की होस्ट के साथ कीचड़ में गिर गए.
 
शाहरुख खान कीचड़ से निकलने का प्रयास कर ही रहे थे कि तभी सामने से एक बड़ा गिरगिट आते देख शाहरुख हैरान हो गए. गिरगिट  जैसे शाहरुख के नजदीक आया तो पता चला ये तो नकली है, गिरगिट की खाल में शो का एंकर रमीज ही घुसा हुआ है. शाहरुख को शो के एंकर की ये हरकत नागवार गुजरी, वे एंकर पर ही बरस पड़े.
 
 
वीडियो में दिख रहा है कि इस गलती पर एंकर उनको सॉरी भी कहता है फिर शाहरुख मानने को तैयार नहीं. देखते ही देखते शाहरुख अपना आपा खो देते हैं. उन्होंने एंकर से गुस्से में कहा कि क्या ये एक जोक है? मैं तुमसे यहां मजाक करने आया हू? शो की शूटिंग अभी बंद करो.
 

इतना कहने के बाद शाहरुख अपने टीम को बुलाने के लिए कहते हैं. इस दौरान एंकर शाहरुख से कहता भी है कि ये एक प्रैंक शो है. लेकिन शाहरुख कहा सुनने वाले. एंकर सॉरी बोलता रहा लेकिन शाहरुख बुरा-भला कहते रहे. एंकर कहता रहा कि ये एक प्रैंक था लेकिन शाहरुख खान कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थे.
 

Tags

Advertisement