Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सलमान खान ने लॉन्च की Being Human की ई-साइकिल

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सलमान खान ने लॉन्च की Being Human की ई-साइकिल

बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत रहते हैं. उनका फ़िटनेस प्रेम अक्सर मीडिया के सुर्खियों में रहता है. यही वजह है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ ने ई-साइकिल लॉन्च की है. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने ट्वीट कर दी है.

Advertisement
  • June 5, 2017 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत रहते हैं. उनका फ़िटनेस प्रेम अक्सर मीडिया के सुर्खियों में रहता है. लेकिन आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ ने ई-साइकिल लॉन्च की है. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने ट्वीट कर दी है. 

बता दें कि सलमान खान अपने फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. यही वजह है वो बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर माने जाते हैं. मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को साइकिलिंग खूब पसंद है. 
 
सलमान खान ने ट्वीट के जरिये एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. 2 मिनट 29 सेकेंड के वीडियो में सलमान खान के साथ उनके भाई और फिल्म निर्माता अरबाज खान भी दिखाई दे रहे हैं.
गौरतलब है कि इसे लॉन्च करने से पहले सलमान खान से ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि जल्द ही बीइंग ह्यूमैन ब्रांड की ई-साइकिल आ रही है. बताया जा रहा है कि पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सलमान खान ने इसे लॉन्च किया है.
 
बता दें कि सलमान खान आजकल अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उनकी फिल्म ट्यूबलाइट ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.
 

Tags

Advertisement