बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत रहते हैं. उनका फ़िटनेस प्रेम अक्सर मीडिया के सुर्खियों में रहता है. यही वजह है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ ने ई-साइकिल लॉन्च की है. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने ट्वीट कर दी है.
मुंबई : बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत रहते हैं. उनका फ़िटनेस प्रेम अक्सर मीडिया के सुर्खियों में रहता है. लेकिन आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ ने ई-साइकिल लॉन्च की है. इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने ट्वीट कर दी है.
Check it out – #BeingHumanEcycle is here ! @beingecycle pic.twitter.com/5N96Ydfhx5
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 5, 2017