मुंबई: बॉलीवुड में ज्यादातर महिला प्रधान फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर मधुर भंडारकर की मोस्ट अवेटेड फिल्म इंदू सरकार का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है.
इस बात की जानकारी खुद मधुर भंडारकर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी. पोस्टर में अभिनेत्री किर्ति कुल्हाड़ी काफी इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं और बैक राउंड में अनुपम खेर का भी साइड लुक नजर आ रहा है.
वहीं फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी ट्वीटर अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि मधुर भंडारकर की फिल्म #InduSarkar का पहला पोस्टर.. कीर्ति कुल्हारी, तोता रॉय चौधरी, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर होंगे स्टार्स.
फिल्म इंदू सरकार देश की स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में घोषित किए गए 21 महीने के इमरजेंसी पीरियड की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में कीर्ति कुल्हाड़ी और नील नितिन मुकेश लीड रोल में होंगे. नील नितिन मुकेश इस फिल्म में संजय गांधी के रोल में नजर आएंगे.
यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. बता दें कि इसी दिन लिपस्टिक अंडर बुर्का भी रिलीज हो रही है. मधुर भंडारकर ने इससे पहले बॉलीवुड में पेज थ्री, फैशन, हीरोइन, कॉरपोरेट जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.