मुंबई: आजकल टेलीवीजन शो में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी प्रेग्नेंट हैं. शायद आपने पहचाना नहीं. तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं टीवी के सबसे हिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन की भूमिका निभाने वाली दिशा हैं.
दया बेन के घर जल्द ही खुशियां आने वाली हैं. सूत्रों के मुताबिक वो प्रेग्नेंट हैं और पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रही हैं.
बता दें कि दिशा की शादी पिछले सास मुंबई के एक बिजनेसमैन मयूर पांड्या से शादी हुई थी. शादी के बाद भी लगातार काम पर आती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ समय में दिशा शूटिंग में नहीं आ रही थीं यहां तक खबरें ये भी आ रही थी कि उन्होंने सीरियल ही छोड़ दिया है.
अब खबरें आ रही हैं कि दिशा अपने घर एक नए मेहमान का इंतजार कर रही हैं लेकिन दिशा ने अपनी तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
‘तारक मेहता..’ के अलावा दिशा ने कई बड़ी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखायी है. इन फिल्मों में जोधा अकबर, लव स्टोरी 2050, देवदास, मंगल पांडे जैसे नाम शामिल है. उनके भाई मयूर वकनी भी टीवी श्रृंखला में अपने स्क्रीन पर भाई सुंदर का किरदार निभाते हैं.
दूसरी तरफ मेहता सीरियल में बबिता की भूमिका निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने भी शो छोड़ दिया है. हालांकि अफवाह के बाद मुनमुन ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करके बताया कि वो वैकेशन एंजॉय कर रही हैं.