मुंबई : स्व अभिनेत्री नूतन का आज 81वां जन्मदिन है, इस मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर इस सदाबहार अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी है. नूतन सामर्थ हिन्दी सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध अदाकाराओं में से एक रही हैं. नूतन का जन्म 4 जून 1936 और मृत्यु 21 फरवरी 1991 को हुई थी. नूतन का जन्म एक पढे लिखे और सभ्रांत परिवार में हुआ था. इनकी माता शोभना सामर्थ और पिता श्री कुमारसेन सामर्थ थे.
नूतन की मां अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री शोभना समर्थ थीं, साथ ही पति मशहूर निर्माता-निर्देशक थे. नूतन ने फिल्मी दुनिया पर करीब चार दशक तक राज किया. इस दौरान उन्होंने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया. नूतन ने बतौर बाल कलाकार मात्र 9 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा.
नूतन के पिता ने 9 साल की नूतन को अपनी फिल्म ‘नल दमयंती’ में बतौर बाल कलाकार पेश किया. वहीं बतौर हीरोइन नूतन की पहली फिल्म 1950 में आई ‘हमारी बेटी’ थी. इस समय नूतन की उम्र केवल 14 साल थी.
70 के दशक में नूतन की जोड़ी देव आनंद के साथ खूब हिट रही. दोनों ने साथ में ‘पेइंग गेस्ट’, ‘मंजिल’ और ‘तेरे घर के सामने’ जैसी कई हिट फिल्में दीं. इसके अलावा नूतन की प्रमुख फिल्मों में बंदिनी, कन्हैया, छलिया, अनाड़ी, पेइंग गेस्ट, मैं तुलसी तेरे आंगन की, बारिश, मंजिल, तेरे घर के सामने, कर्मा और सौदागर शामिल हैं.
1958 में आई फिल्म ‘दिल्ली का ठग’ में उन्होंने पहली बार स्विमिसूट पहनकर, उस जमाने में बोल्ड अंदाज से सभी को चौंका दिया. नूतन ने अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए सबसे ज्यादा फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीते हैं.