सनी देओल के बेटे करन देओल जल्द ही पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. करन देओल 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग भी शूरू हो गई है और फिल्म के सेट से सनी आए दिन फिल्म को लेकर अपडेट देते रहते हैं.
#selfie #onset #ppdkp #palpaldilkepaas #manali #workmode #worklife #moments #memories #life #shooting #films pic.twitter.com/I8N8rRPm4P
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 3, 2017
हाल ही में सनी ने फिल्म के सेट से फोटो शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन लिखा है- ‘पाउट बनाने की कोशिश कर रहा हूं अपने बटे के फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ के सेट पर.
When life is a dream! Thank you fans, family & friends for the love,support & blessings showered at Karan #palpaldilkepaas #manali #grateful pic.twitter.com/LOFjvOCejc
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) May 30, 2017
‘पल पल दिल के पास’ एक लव स्टोरी है जिसका निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मनाली से शुरू की गई है. इस फिल्म के लिए देओल परिवार का प्रोडक्शन हाउस और ज़ी स्टूडियो मिलकर कर रहे हैं. इससे पहले सनी देओल ने ज़ी स्टूडियो के साथ ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में काम किया था.