Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन ने अपनी 43वीं सालगिरह पर जया बच्चन के साथ किया ये शानदार फोटो शेयर

अमिताभ बच्चन ने अपनी 43वीं सालगिरह पर जया बच्चन के साथ किया ये शानदार फोटो शेयर

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शानदार जोड़ी अपने आप में एक मिसाल है. जहां बॉलीवुड में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं वहीं इनकी शादी को आज पूरे 43 साल हो चुके हैं. जी हां आपको बता दें कि आज से 43 साल पहले इसी दिन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने एक दूसरे का हाथ थामा था.

Advertisement
  • June 3, 2017 5:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शानदार जोड़ी अपने आप में एक मिसाल है. जहां बॉलीवुड में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं वहीं इनकी शादी को आज पूरे 43 साल हो चुके हैं. जी हां आपको बता दें कि आज से 43 साल पहले इसी दिन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने एक दूसरे का हाथ थामा था.
 
 
बता दें कि बिग बी ने आज ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि शादी की सालगिरह की बधाई के लिए सभी का धन्यवाद, शादी को 43 साल हो गए और यह एक लंबा समय है. गौरतलब है कि ट्विटर पर अमिताभ के 15 मिलियन से ज्यादा फैन्स हैं.

फैन्स के इस प्यार को देखते हुए, अमिताभ ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वो जया बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं.  1973 में जब प्रकाश मेहरा ने अमिताभ को अपनी फिल्म ‘जंजीर’ में इंस्पेक्टर विजय खन्ना की भूमिका के रूप में अवसर दिया, तो यहीं से इनके करियर में सफलता का नया मोड़ आया.

 
इस फिल्म में अमिताभ को एक नई भूमिका ‘एंग्री यंगमैन’ में देखा, जो बॉलीवुड के एक्शन हीरो बन गए थे. बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाने वाले एक जबरदस्त अभिनेता के रूप में यह उनकी पहली फिल्म थी, जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष कलाकार फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करवाया.
 
1973 ही वह साल था जब अमिताभ ने 3 जून को जया से विवाह किया और इसी समय ये दोनों न केवल ‘जंजीर’ में बल्कि एक साथ कई फिल्मों में दिखाई दिए जैसे ‘अभिमान’ जो इनकी शादी के केवल एक महीने बाद ही रिलीज हो गई थी. बाद में हृषिकेश मुखर्जी के निदेर्शन तथा बीरेश चटर्जी द्वारा लिखित फिल्म ‘नमक हराम’ में विक्रम की भूमिका मिली जिसमें दोस्ती के सार को प्रदर्शित किया गया था.

Tags

Advertisement