साउथ इंडियन सुपरस्टार कमल हासन ने GST को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. जब कमल से फिल्म टिकट्स को 28% वाले स्लैब में रखने पर सवाल किया गया तो कमल का जवाब काफी हैरान करने वाला था. उन्होंने कहा कि मैं सबसे ज्यादा टैक्स स्लैब में हूं तो मुझे इंडस्ट्री छोड़नी पड़ेगी.
I will have to quit the industry if I am on the tax slab that is the highest: Kamal Hassan on 28% tax on movie tickets #GST pic.twitter.com/51SBKLT3x1
— ANI (@ANI_news) June 2, 2017
बता दें कि जीएसटी पर बुरे प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर की है. हासन ने कहा कि नोटबंदी को कालेधन पर चोट करने को लाया गया था लेकिन जीएसटी ने हमें दो कदम पीछे धकेला है.