नई दिल्ली: पिछले काफी समय से इस बात में चर्चा का बाजार गर्म था कि इस बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो कौन होस्ट करेगा. मगर अब खुद महानायक अमिताभ बच्चने ने अपने ट्वीट के जरिये इस बात पर मुहर लगा दी है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 9वें सीजन को खुद होस्ट करेंगे. शो में अमिताभ का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है.
जी हां, अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शो के 9वें सीजन की पहली झलक भी दिखा दी है. जी हां, अमिताभ ने खुद शो में अपने फर्स्ट लुक को रिलीज कर दिया है और इसे अपने ट्विटर से शेयर किया है. बता दें कि पिछले कई सालों से अमिताभ बच्चन अपने इस शो को इंडियन दर्शकों को अमिताभ बच्चन के कारण ही देखना पसंद करते हैं.
बताया जाता है कि दर्शकों का एक बहुत बड़ा वर्ग है, जो सिर्फ अमिताभ बच्चन के कारण भी इस कौन बनेगा करोड़पति शो को देखता रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में शूट के दौरान की तीन तस्वीरों को अपने फैन्स के बीच साझा किया है और इसी के साथ सभी अटकलों पर विराम भी लगा दिया है. अमिताभ बच्चन ने शूट के दौरान की जो तीन तस्वीरें शेयर की हैं, उन्हें देखकर लगता है कि अमिताभ एक बार फिर से शो के जरिये दर्शकों के दिलों में घर बनाने वाले हैं.
बता दें कि इस शो के लिए बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के नाम की चर्चाएं हो रही थीं. ऐसा कहा जा रहा था कि अमिताभ की जगह रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित में से कोई एक इस शो को होस्ट कर सकते हैं. लेकिन अब भारतीय टेलीविजन के बड़े शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 9वें सीजन को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे.