मुंबई: आज बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का 30वां बर्थडे है. सोनाक्षी आज भले ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में आने से पहले सोनाक्षी कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम करती थीं.
-सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2005 में मेरा दिल लेके देखो जैसी फिल्मों के लिए वस्त्र डिजाइन करके, एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपने पेशा की शुरुआत की. उसके बाद सोनाक्षी लक्मे फैशन वीक 2009, लक्मे फैशन वीक 2008 में रैंप पर भी चली.
-सोनाक्षी के बर्थडे के इस खास मौके पर आपको बताते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें….
-सोनाक्षी सिन्हा का जन्म 2 जून 1987 पटना, बिहार में हुआ थाा उनके पिता का नाम शत्रुहन सिन्हा है जो कि अपने समय के मशहूर अभिनेता रहे हैं. उनकी मां का नाम पूनम सिन्हा हैा उनके दो भाई भी हैं जिनका नाम लव सिन्हा और कुश सिन्हा है.
-सोनाक्षी सिन्हा की स्कूली पढ़ाई आर्य विद्या मंदिर, मुंबई से हुई थीा इसके बाद उन्होंने श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विद्यापीठ, मुंबई से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
-उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत सुपरस्टार सलमान खान के साथ की. इस फिल्म ने रिकार्ड तोड़ कमाई की थी.
-फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना वजन काफी कम किया था. फिल्म के लिए 30 किलो वजन कम किया था और इसका पूरा श्रेय वो सलमान को देती हैं. सोनाक्षी ने एक बार ये खुलासा किया था कि सलमान उन्हें खूब पैदल चलाया करते थे.
-क्या आपको पता है कि सोनाक्षी को पालतु जानवरों से बहुत प्यार है. वो कुत्तों और बिल्लियों की गोद लेने और नसबंदी की वकालत एक PETA के अभियान के लिए समक्ष रखी.
-सोनाक्षी को पेंटिंग और स्केच बनाने का भी बहुत शौक है. फिल्म ‘लुटेरा’ में भी वह पेंटिंग करती नजर आईं. उन्हें साड़ी पहनना भी बहुत पसंद है.
-सोनाक्षी को रैपर के तौर पर भी जाना जाता है. उन्होंने कई गानों में रैपिंग की है. फिल्म ‘दबंग, ‘राउडी राठौड़, ‘हिम्मतवाला’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘बुलेट राजा’, ‘तेवर’, ‘अकीरा’ इनकी प्रमुख फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया.