सौ से अधिक फिल्मों में काम कर करने वाली गीता कपूर को उनका बेटा राजा कपूर अस्पताल में छोड़ कर चला गया था जिसके बाद उनको ओल्ड एज होम में शिफ्ट करना पड़ा
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री गीत कपूर का नया पता आशा ओल्ड एज होम होगा. काफी दिनों ने अस्पताल में अकेली रह रही थी. 58 साल की गीता कपूर का बेटा राजा कपूर ने 21 अप्रैल को गोरेगांव के SRV अस्पताल में भर्ती करवाया था.
लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही राजा कपूर अपनी मां को अस्पताल छोड़ फरार हो गया है. इसके पीछे मां के इलाज का खर्च बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जिस दिन राजा कपूर ने अपने मां के इलाज का बिल देखा उसके बाद से वो फिर कभी अस्पताल में मां से मिलने नहीं आया.
अस्पताल ने इलाज का बिल लगभग डेढ़ लाख रुपए बनाया था. अस्पताल ने अपने स्तर राजा की खोजबिन की लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस को भी इसकी शिकायत दी गई लेकिन राजा की सूचना आज तक नहीं मिला.
अंत में अस्पताल ने ही गीता कपूर के रहने की व्यवस्था का जिम्मा उठाया. अस्पताल में उनको रखना ठीक नहीं है इसलिए अब उनको आशा ओल्ड एज होम में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि गीता कपूर फ़िल्म पाकीजा, रजिया सुल्तान जैसे 100 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है.