टाइगर श्राफ की फिल्म मुन्ना माइकल का पोस्टर रिलीज हो चुका है. टाइगर ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. कहा जा रहा है कि मुन्ना माइकल भारत की पहली डांस प्लस एक्शन फिल्म होगी. फिल्म के पोस्टर में टाइगर का बिंदास लुक नजर आ रहा है जबकि उनके आसपास लोग हैं जो उन्हें चीयर करते हुए दिख रहे हैं.
Moonwalking in the steps of the legend! 🙂 #MunnaMichaelPoster @sabbir24x7 @ErosNow @vikirajani @NextGenFilm pic.twitter.com/jPxJdumxRr
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) June 1, 2017