Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बच्चों के सामने हिमेश संग यूलिया ने गाया Every Night & Day, सलमान ने शेयर किया Video

बच्चों के सामने हिमेश संग यूलिया ने गाया Every Night & Day, सलमान ने शेयर किया Video

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर एक बार फिर से मीडिया की हेडलाइन्स बन चुकी हैं. दरअसल यूलिया ने हिमेश के साथ एक गाना गाया है जो लॉन्च हो गया है. खास बात यह है कि सलमान को यूलिया का यह सॉन्ग काफी पसंद आया.

Advertisement
  • June 1, 2017 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर एक बार फिर से मीडिया की हेडलाइन्स बनी हुईं हैं. दरअसल यूलिया ने हिमेश के साथ एक गाना गाया है जो लॉन्च हो गया है. खास बात यह है कि सलमान को यूलिया का यह सॉन्ग काफी पसंद आया.
 
तभी तो सलमान ने अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया के इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि Every Night & Day वीडियो बहुत अच्छा है.
 
इस वीडियो में गाने की शुरुआत बहुत सारे बच्चों से और हिमेश की आवाज से होती है. उसके बाद यूलिया की एंट्री होती है और दोनों साथ में गाना गाते हैं.
 
गाने का म्यूजिक अच्छा है. यूलिया भी काफी खूबसूरत लग रही हैं. ‘एवरी नाइट एंड डे’ गाना ‘आप से मौशिकी’ एल्बम का है. मनोज मुंतशीर ने इस गाने के बोल लिखे हैं वहीं म्यूजिक हिमेश ने खुद दिया है. ये उनका 700वां गाना है. इस गाने को पार्टी एंथम नाम दिया जा रहा है. 
 
बता दें कि कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि इस गाने के लिए यूलिया ने हिंदी गाने की ट्रेनिंग ले रही हैं. इतना ही नहीं लूलिया ‘सुल्तान’ का गाना ‘जग घूमया’ और ‘बेबी को बेस पसंद है’ कवर वर्शन में अपनी आवाज दे चुकीं हैं. हालांकि यह फिल्म में नहीं दिखाया गया था. इसी गाने से हिमेश लूलिया की आवाज के फैन हो गए.
 

Tags

Advertisement