Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस की वाइफ ने लगाए अमिताभ बच्चन के संग जोरदार ठुमके

महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस की वाइफ ने लगाए अमिताभ बच्चन के संग जोरदार ठुमके

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस अपने नए वीडयो सॉन्ग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खास बात यह है कि वो इसमें अमिताभ बच्चन के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आएंगी. वीडियो में अमृता ने जो ड्रेस पहनी है उसको लेकर सोशल मीडिया इस बात की चर्चा गरम है.

Advertisement
  • June 1, 2017 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस अपने नए वीडयो सॉन्ग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खास बात यह है कि वो इसमें अमिताभ बच्चन के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आएंगी. वीडियो में अमृता ने जो ड्रेस पहनी है उसको लेकर सोशल मीडिया इस बात की चर्चा गरम है.
 
इस गाने को अमिताभ बच्चन और अमृता पर फिल्माया गया है. वीडियो में अमृता ने रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स में नजर आ रही हैं तो वहीं अमिताभ बच्चन ने व्हाइट शर्ट के साथ यलो जैकेट कैरी किया है. एलबम में अमिताभ बच्चन अमृता गानो पर डान्स कर रहे हैं. 
 
इस म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘फिर से. वीडियो को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है. इस एलबम को अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया. ये शूट दक्षिण मुंबई के ओपेरा हाउस में किया गया है. 
 
image1.JPG
 
आपको बता दें अमृता का पहले से ही फ़िल्मी दुनिया में झुकाव है. वह कही भी जब फंक्शन में जाती है तो उनसे लोग जरूर गाना सुनना चाहते हैं. अब तो उनका एलबम भी आ गया है. टी सीरिज कम्पनी ने इस गाने को बनाया है. हालांकि इससे जो भी कमाई होगी उसका 50 प्रतिशत हिस्सा किसानो के लिए सहायता निधि में दिया जाएगा. ऐसी घोषणा टी सीरिज के भूषण कुमार ने की है.
 
अमिताभ बच्चन ने कहा की मैं ये काम सीएम की पत्नी हैं इसलिए नहीं किया बल्कि महिला सक्षमीकरण और सामाजिक कार्य को प्रोत्साहन देने के लिए किया है. अमृता खुद बैंकिंग क्षेत्र में काम करती हैं. अब तक अमृता 14 शास्त्रीय संगीत और भक्ति गीत गा चुकी हैं. लेकिन इस ‘फिर से’ नामक एलबम में एक्टिंग किया है. 
 

Tags

Advertisement