Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘मॉम’ का नया पोस्टर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखीं श्रीदेवी

फिल्म ‘मॉम’ का नया पोस्टर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखीं श्रीदेवी

श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म मॉम का एक और नया पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर से देखकर लग रहा है कि श्रीदेवी दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नये पोस्टर में अक्षय खन्ना और श्रीदेवी दोनों एक दमदार पोज में दिख रहे हैं.

Advertisement
  • May 31, 2017 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म मॉम का एक और नया पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर से देखकर लग रहा है कि श्रीदेवी दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नये पोस्टर में अक्षय खन्ना और श्रीदेवी दोनों एक दमदार पोज में दिख रहे हैं.

इस फिल्म को रवि उदयवर डायरेक्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक सौतेली मां और बेटी की कहानी पर आधारित हैं. इस फिल्म के एक बाद एक पोस्टर के रिलीज होने से लोगों में इसके प्रति काफी बेसब्री और उत्साह देखने को मिल रहा है. 
 
 
सूत्रों की मानें, तो इस फिल्म में नवादुद्दीन विलने के रूप में नजर आने वाले हैं. नवाज एक दमदार विलेन का रोल निभा रहे हैं. वहीं अक्षय खन्ना एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. 
 
हालांकि, इस नए पोस्टर में नवाजुद्दीन को जगह नहीं दी गई है. मगर इससे पहले वाले पोस्टर में वो जरूर दिखे थे. बता दें कि यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
 
फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से दमदार वापसी करने वाली श्रीदेवी को लोग एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को उत्साहित हैं. अब देखना होगा कि इस फिल्म में ये सभी किरदार मिलकर क्या धमाल मचाते हैं. 

Tags

Advertisement