मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ‘दरवाजा बंद’ का स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का मकसद है लोग शौचालय का इस्तेमाल करें और भारत को स्वच्छ बनाएं. इस अभियान के नाम दरवाजा बंद का मतलब है बीमारी बंद.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उन लोगों को समानित किया गया जिन लोगो ने स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा खुले में शौच करने वाले लोगों की संख्या तीन सालों में काफी कम हो गई है. 2014 में 55 करोड़ से घटकर 2017 में 35 करोड़ हो गयी है. खुले में शौच ना कर बीमारियों को दूर करने के उद्देश्य से ‘दरवाजा बंद’ माध्यम अभियान को लांच किया गया.
इस मौके पर बिगबी ने कहा की खुले में शौच करने वालों के लिए भी दरवाजा बंद, और गलत काम करने वालों के लिए भी बंद. इसे वर्ल्ड बैंक के सहयोग से शुरू किया गया है. खास बात ये है कि अमिताभ बच्चन पहले से ही स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े रहे हैं.