Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वीडियो वायरल: जब हनुमान बन सलमान ने कहा- मुझ पर एक एहसान करना कि मुझ पर कोई एहसान न करना

वीडियो वायरल: जब हनुमान बन सलमान ने कहा- मुझ पर एक एहसान करना कि मुझ पर कोई एहसान न करना

दंबग सलमान खान लगातार आज कल सुर्खियों में बने हुए हैं. 'हनुमान दि दमदार' फ़िल्म का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ है, तब से ये सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हनुमान दि दमदार को इतनी लोकप्रियता इसलिए भी मिल रही है क्योंकि इस फिल्म को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपनी दमदार आवाज से सजाया है.

Advertisement
  • May 30, 2017 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: दंबग सलमान खान लगातार आज कल सुर्खियों में बने हुए हैं. ‘हनुमान दि दमदार’ फ़िल्म का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ है, तब से ये सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हनुमान दि दमदार को इतनी लोकप्रियता इसलिए भी मिल रही है क्योंकि इस फिल्म को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपनी दमदार आवाज से सजाया है.

जी हां, इस फ़िल्म में सलमान खान ने हनुमान के किरदार को आवाज़ दी है. यही वजह है कि लोगों को ये वीडियो को खूब पसंद  आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के मेकिंग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फिल्म मेकर की ओर से फिल्म बनाने और डबिंग के दौरान का एक वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो में सलमान खान हनुमान के किरदार में धासूं डायलॉग बोल रहे हैं. 
 
इस वीडियो को पसंद करने की एक वजह ये भी है कि इसमें हनुमान के रूप में सलमान अपनी ही फिल्म का एक धांसू डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. सलमान बोलते नजर आते हैं कि- मुझ पर एक एहसान करना  कि मुझ पर कोई एहसान मत करना.
 
बता दें कि हनुमान दि दमदार एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसे रूचि नारायण ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के मेकिंग वीडियो में इस फ़िल्म को बनाने के अपने अनुभव भी उन्होंने शेयर किया है. बता दें कि सलमान खान इन दिनों टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में बिजी हैं. 
 
गौरतलब है कि इस फ़िल्म में सलमान खान के अलावा रवीना टंडन, कुणाल खेमू, चंकी पांडे सहित कई कलाकारों ने अपनी आवाजें दी हैं. यह फ़िल्म 2 जून को रिलीज़ होगी. इसके अलावा इनकी मोस्ट अवेटेड मूवी ट्यूबलाइट भी ईद के मौके पर सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने को तैयार है.
 
वीडियो देखें- 

Tags

Advertisement