…तो इस वजह से खुले में शौच करने वालों के पीछे पड़ीं अनुष्का, वीडियो वायरल
…तो इस वजह से खुले में शौच करने वालों के पीछे पड़ीं अनुष्का, वीडियो वायरल
स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने आज मुंबई में 'दरवाजा बंद' अभियान का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे.
May 30, 2017 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने आज मुंबई में ‘दरवाजा बंद’ अभियान का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे.
बता दें कि इस अभियान में बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी जुड़ गई हैं. आज ही इस अभियान से जुड़े एक वीडियो को रिलीज किया है. जिसमें अनुष्का खुले में शौच न करने का पाठ पढ़ा रही हैं. इसे विशेष तौर पर गांवों में शौचालयों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
मंत्रालय के मुताबिक इस मौके पर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसे वर्ल्ड बैंक के सहयोग से शुरू किया जा रहा है. इसके ज़रिए उन लोगों को विशेष तौर पर टारगेट किया जाएगा जिनके घरों में शौचालय है लेकिन इसके बावजूद वे उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने के उद्देश्य से इसे लांच किया गया है.