Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • …तो ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास इस उद्योगपति की पोती से करेंगे शादी!

…तो ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास इस उद्योगपति की पोती से करेंगे शादी!

बाहुबली फिल्म की सफलता ने एक्टर प्रभास को फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम बना दिया है. 'बाहुबली 2' इतनी जबर्दस्त मूवी साबित हुई है कि प्रभास को देश-विदेश में भी लोग जानने लगे हैं. अभी स्पॉटलाइट से दूर प्रभास अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं, बावजूद इसके सबके मन में एक सवाल गूंज रहा है. अरे 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' सवाल है नहीं है, असल सवाल तो कुछ और ही है. दरअसल, सभी ये जानने को बेताब हो रहे हैं कि आखिर प्रभास शादी कब करेंगे और कौन होगी उनके सपनों की रानी?

Advertisement
  • May 30, 2017 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: बाहुबली फिल्म की सफलता ने एक्टर प्रभास को फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम बना दिया है. ‘बाहुबली 2’ इतनी जबर्दस्त मूवी साबित हुई है कि प्रभास को देश-विदेश में भी लोग जानने लगे हैं. अभी स्पॉटलाइट से दूर प्रभास अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं, बावजूद इसके सबके मन में एक सवाल गूंज रहा है. अरे ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ सवाल है नहीं है, असल सवाल तो कुछ और ही है. दरअसल, सभी ये जानने को बेताब हो रहे हैं कि आखिर प्रभास शादी कब करेंगे और कौन होगी उनके सपनों की रानी?

दरअसल, ऐसी चर्चा सुनने को मिल रही है कि बाहुबली प्रभास साल 2018 में शादी करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास एक उद्योगपति की ग्रैंड डॉटर से शादी करने वाले हैं. इस शादी के गठबंधन के लिए राससी सीमेंट्स के अध्यक्ष भूपति राजू का परिवार संभावित तौर पर प्रभास के परिवार से बातचीत कर रहा है. हालांकि, जब शादी की बात प्रभास के आधिकारिक प्रवक्ता पूछा गया, तो उन्होंने इस समाचार की पुष्टि करने से साफ तौर से मना कर दिया. 
 
बता दें कि ये मीडिया में प्रभास और अनुष्का शेट्टी के बीच के रिश्ते को लेकर काफी अफवाहें भी देखने को मिली हैं. इन दोनो को कई फिल्मों में एक-दूसरे के साथ रोमांस करते देखा गया है, जिसके कारण मीडिया में उनके रिश्ते को लिंक किया गया. यही वजह है कि सभी चाहते हैं कि इन दोनों को रियल कपल बन जाना चाहिए. 
 
गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि प्रभास 6000 से अधिक शादी के प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं.  और कहा ये गया था कि प्रभास बाहुबली फिल्म पर फोकस करना चाहते थे. इतना ही नहीं प्रभास अपनी शादी के सवालों से भी परेशान हैं. 
 
बता दें कि प्रभास जल्द ही अमेरिका से वापस लौटने वाले हैं और अपनी आने वाली फिल्म साहू की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में होगी. इस फिल्म को सुजीत रेड्डि डायरेक्ट कर रहे हैं.  ये फिल्म तेलगू, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी. 

Tags

Advertisement