Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • …तो इस तरह से सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो को बंद होने से बचा लिया!

…तो इस तरह से सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो को बंद होने से बचा लिया!

कुछ महीने पहले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा मेलबर्न-मुंबई की उड़ान में सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई के बाद मुसीबत में फंस गये थे. विमान में हुए विवाद का असर ऐसा हुआ कि द कपिल शर्मा शो को सुनील ग्रोवर के साथ-साथ अली असगर (नानी), चंदन प्रभाकर (चंदू) और सुगंध मिश्रा (विद्यावती) ने एकजुटता दिखाते हुए अलविदा कह दिया.

Advertisement
  • May 30, 2017 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: कुछ महीने पहले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा मेलबर्न-मुंबई की उड़ान में सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई के बाद मुसीबत में फंस गये थे. विमान में हुए विवाद का असर ऐसा हुआ कि ‘द कपिल शर्मा शो’ को सुनील ग्रोवर के साथ-साथ अली असगर (नानी), चंदन प्रभाकर (चंदू) और सुगंध मिश्रा (विद्यावती) ने एकजुटता दिखाते हुए अलविदा कह दिया. 

इसके बाद शो की टीआरपी ऐसी गिरी कि खबरें ये तक आने लगीं कि ये शो जल्द ही बंद होने वाला है. मगर एक शख्स के कारण ही ये शो बच पाया. सच कहूं, तो ये शख्स कपिल के शो के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है, जिसके कारण आज भी ये शो टीवी पर दिख रहा है. जी हां, इस शो पर बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की मेहरबानी ऐसी हुई कि आज भी ये शो बंद नहीं हुआ है.
 
सूत्रों की मानें, तो  कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि शो की टीआरपी गिरने के कारण चैनल ने कपिल शर्मा को सब कुछ ठीक कर शो को अच्छे से चलाने का एक महीने का अल्टिमेटम दिया था. खबरें ये भी आई थीं कि इस शो को सलमान खान का शो ‘दस का दम’ रिप्लेस करने वाला है. मगर सलमान खान के बिजी शेड्यूल के कारण दस का दम शो समय पर नहीं चल पाया.
 
सलमान खान ने टाइगर जिंदा है कि शूटिंग शुरू कर दी, जिसके कारण दस का दम शो को अगले साल के लिए टाल दिया गया. यही वजह है कि कपलि शर्मा के शो को चैनल ने बंद करने से मना कर दिया. अगर सलमान खान अपनी फिल्मों के कारण बिजी नहीं होते, तो शायद कपिल का शो कब का ऑफ एयर हो गया रहता. 
 
गौरतलब है कि सुनील के शो छोड़ने के बाद शो की टीआरपी गिरने के कारण चैनल ने इस शो को बंद करने का फैसला लिया था. हालांकि, कपिल ने इस शो की टाआरपी को संभालने के लिए राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी, सुप्रिया शुक्ला सरीखे कलाकार को भी शो में बुलाया था. 
 
यही वजह ये कहने की कि सलमान खान के कारण ही कपिल शर्मा को शो ऑफ एयर होने से बच पाया. अगर सलमान खान का बिजी शेड्यूल नहीं होता, तो कपिल शर्मा का शो काफी पहले ही बंद हो गया होता. 

Tags

Advertisement