Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब फिल्मी स्टाइल में मुंबई पुलिस ने पूछा-तुम्हारा नाम क्या है बसंती

जब फिल्मी स्टाइल में मुंबई पुलिस ने पूछा-तुम्हारा नाम क्या है बसंती

मुंबई पुलिस इन दिनों पूरे फिल्मी मूड में नजर आ रही है. यह बात पता चली तब जब मुंबई पुलिस का ट्वीटर अकाउंट दिखा. दरअसल मुंबई पुलिस ने फिल्म शोले की बसंती और जय का मशहूर डायलॉग अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
  • May 30, 2017 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई पुलिस इन दिनों पूरे फिल्मी मूड में नजर आ रही है. यह बात पता चली तब जब मुंबई पुलिस का ट्वीटर अकाउंट दिखा. दरअसल मुंबई पुलिस ने फिल्म शोले की बसंती और जय का मशहूर डायलॉग अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. 
 
अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. इससे पहले आप कुछ और सोचें तो आपको बता दें कि मुंबई पुलिस साइबर अपराध और ट्राफिक के बारे में ट्वीट के जरिये लोगों को जागरूकता के लिए इन बॉलीवुड डायलॉग्स का सहारा ले रही है. 
 
मुंबई पुलिस ने शोले के डायलॉग वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. इस  तस्वीरों अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में अमिताभ, धर्मेद्र और हेमा मालिनी ‘शोले’ के एक दृश्य में नजर आ रहे हैं और इसमें लिखा है, ‘तुम्हारा नाम क्या है बसंती? इसके साथ ही तस्वीर पर एक और संदेश में लिखा है, ‘साइबर अपराधी अक्सर आपसे सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब आपके की ओर से हमेशा दिया जाना जरूरी नहीं है.’
फोटो के साथ यह भी कहा गया है कि  सिर्फ गन नहीं ऑनलाइन गब्बरों के खिलाफ जागरूकता का हथियार ही काफी है. इसके अलावा दूसरी फोटो में शोले के डायलॉग्स ‘दारू’ पीने से लिवर खराब हो जाता है मालूम ? यह डायलॉग ट्रैफिक पर लोगों का जागरूक कर रहा है. मुंबई पुलिस के इस जागरुकता अभियान को अमिताभ बच्चन ने भी समर्थन में ट्वीट किया है.
 
बता दें कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन कई जागरूकता अभियानों का चेहरा रहे हैं. देश से पोलियो की बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अमिताभ को पल्स पोलियो का ब्रैंड एंबैस्डर बनाया गया था. ये अभियान काफी सफल रहा था.

 

Tags

Advertisement