मुंबई: बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म दंगल भारत समेत पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है. हाल ही में चीन में रिलीज हुई दंगल ने बॉक्स ऑफिर पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इससे साबित होता है कि आमिर के फैन भारत में नहीं पूरी दुनिया में है.
हाल ही में आमिर ने फिल्म को लेकर ऐसा कुछ बताया शायद यही वजह से कि उनकी फिल्मे लोग देखना पंसद करते हैं.आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे आशा थी कि फिल्म दंगल को चीन में बहुत प्यार मिलेगा लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म को दर्शकों का इतना ज्यादा प्यार और विश्वास मिलेगा. चीन में फिल्म के हिट होने का सारा क्रेडिट वहां के डिस्ट्रीब्यूटर्स को जाता है.
उसके बाद आमिर से पूछा गया कि ऐसा क्या है जो फिल्म देखने के लिए दर्शकों को मजबूर करता है. इसके जवाब में आमिर ने कहा कि काश मुझे इसका आंसर पता होता. मुझे अभी भी नहीं पता कि इंडिया में मुझे और मेरी ऑडियंस को क्या जोड़ता है. एक एक्टर से ऑडियंस कैसे जुड़ी होती है इसे शायद बयान नहीं किया जा सकता है.
मेरे केस में मुझे लगता है कि शायद मेरा अच्छा काम है जो ऑडियंस को मुझसे जोड़कर रखता है. आमिर ने आगे कहा कि हर फिल्म मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मैं चाहता हूं मेरी फिल्में सभी देखें और पसंद करें. बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से पता चलता है कि फिल्म लोगों को कितनी पसंद आई.
आपको बता दें कि नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल 940 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. धीरे-धीरे फिल्म के 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस करने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.चीन में 28-29 हॉलीडे वीकेंड के दौरान फिल्म ने 83 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई वाली नॉन हॉलीवुड फिल्म बन गई है.