Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना कैफ के बाद अब इरफान खान ने इंस्टाग्राम पर अनोखे अंदाज में मारी एंट्री

कैटरीना कैफ के बाद अब इरफान खान ने इंस्टाग्राम पर अनोखे अंदाज में मारी एंट्री

जमाना सोशल मीडिया का है. इस दौर में भला कौन सोशल मीडिया से अलग रहना चाहेगा. यही वजह है कि कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. लेकिन अब कैटरिना के बाद बॉलीवुड के धांसू एक्टर इरफान खान ने भी इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है.

Advertisement
  • May 29, 2017 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: जमाना सोशल मीडिया का है. इस दौर में भला कौन सोशल मीडिया से अलग रहना चाहेगा. यही वजह है कि कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. लेकिन अब कैटरिना के बाद बॉलीवुड के धांसू एक्टर इरफान खान ने भी इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. इरफान खान के इंस्टाग्राम पर एंट्री लेने का तरीका इतना जुदा है कि आप भी उन्हें फॉलो करने से अपने आप को नहीं रोक पाएंगे. इरफान खान ने इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों को देखने से लग रहा है कि ये उनकी बचपन की तस्वीरे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि अकाउंट बनाने के कुछ घंटों के भीतर इनके फॉलोअर्स की संख्या पांच हजार से ज्यादा हो गई है.

 

Though we weren’t allowed to watch cinema we used to watch a few movies .. and take pictures and weave a story around it… it would capture our minds … and it would be upto us and you to decipher what these stories would be! #FilmyInfluence Look at the guy – he is supposed to be dead. But he is smiling!

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

May 29, 2017 at 1:41am PDT

 
 
 

This is our poster inspired by the #Sholay poster. #FilmyInfluence

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

May 28, 2017 at 9:45pm PDT

 
एक्टर इरफान खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. पहले फोटो में फिल्म शोले के वीरू की तरह पोज देते नजर आ रहे हैं. दूसरी में घोड़े पर बैठे और तीसरी में राजेश खन्ना स्टाइल में नजर आ रहे हैं.
 
 
ब्लैक एंड व्हाइट इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं. इतना ही नहीं, लोग इनकी तस्वीरों को खूब पसंद भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में इरफान की फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है. 

Tags

Advertisement