Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैप्पी बर्थडे : शाहरुख खान के बेटे अबराम की ये प्यारी तस्वीरें देख आपका दिल झूम उठेगा

हैप्पी बर्थडे : शाहरुख खान के बेटे अबराम की ये प्यारी तस्वीरें देख आपका दिल झूम उठेगा

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के छोटे बेट अबराम का बर्थडे हो और वो समाचारों की सुर्खियां न बने, ऐसा हो ही नहीं सकता. सच तो ये है कि शाहरुख खाने से ज्यादा तो आजकल उनके बेट अबराम ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अबराम 27 मई को चार साल के हो गये.

Advertisement
  • May 28, 2017 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के छोटे बेट अबराम का बर्थडे हो और वो समाचारों की सुर्खियां न बने, ऐसा हो ही नहीं सकता. सच तो ये है कि शाहरुख खाने से ज्यादा तो आजकल उनके बेट अबराम ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अबराम 27 मई को चार साल के हो गये. 

बीती रात शाहरुख खान ने अपने बेटे के चौथे बर्थडे पर घर में ग्रैंड पार्टी रखी थी. पार्टी की कुछ तस्वीरों को गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अबराम इतने क्यूट लग रहे हैं कि देखकर ही दिल खुश हो जाएगा. साथ ही पॉप डायरीज पेज ने भी अबराम बर्थडे की तस्वीरें शेयर की हैं.
 
 
इन तस्वीरों में से एक में अबराम में अपने पापा की नकल कर रहे हैं. वो इतनी खूबसूरती से पापा का नकल कर रहे हैं कि शाहरुख खान भी फेल हो जाएं. पार्टी में तो शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन और बेटी सुहाना भी थे, मगर अबराम की तस्वीरें ही चर्चा का विषय रहीं.
 
 
गौरतलब है कि इस मौके पर करण जौहर ने भी ट्वीट कर अबराम को बधाई दी है. अबराम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
 

Tags

Advertisement