नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है. बता दें कि रामू अपने ट्वीट और बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने ट्विटर को अलविदा कहने से पहले एक ट्वीट किया. ट्वीट कर उन्होंने बताया कि मेरी तरफ से अच्छा और बुरा सर्प्राइज यह है कि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं. मेरे फॉलोअर्स से कहना चाहूंगा कि मुझे इतने सालों तक फॉलो करने के लिए कोई शुक्रिया नहीं.
हालांकि उन्होंने ट्विटर से अलविदा कहने के साथ ही ये भी कहा है कि वे अब इंस्टाग्राम पर एंट्री लेंगे. उन्होंने कहा कि अब वे अपनी तस्वीरों और वीडियो को इंस्टाग्राम पर डालेंगे, जिससे वे अपने फैन्स से जुड़े रहेंगे.
गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा 27 मई 2009 से ट्विटर पर हैं. राम गोपाल ने कहा कि मेरी मौत से पहले यह मेरा आखिरी ट्वीट है. बता दें कि हाल ही में सोनू निगम ने भी ट्विटर से अलविदा कहा है.
आपको बता दें कि महिला दिवस के दिन रामू एक विवादित ट्वीट के कारण भी काफी चर्चा में थे. हाल ही में उनकी फिल्म सरकार 3 रिलीज हुई है.