बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली के लिए करण जौहर ने दिया ये बड़ा बयान

सुपरहिट मूवी बाहुबली बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. ऐसे में बाहुबली की अपार सफलता के बाद निर्देशक एसएस राजामौली को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं.

Advertisement
बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली के लिए करण जौहर ने दिया ये बड़ा बयान

Admin

  • May 28, 2017 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: सुपरहिट मूवी बाहुबली बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. ऐसे में बाहुबली की अपार सफलता के बाद निर्देशक एसएस राजामौली को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं. इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने राजामौली के लिए ऐसा कह दिया जो आपने सोचा भी नहीं होगा.
 
दरअसल करण जौहर ने राजामौली की तारीफ की है जो अपने आप में बड़ी बात है. करण जौहर ने कहा है कि . करण जौहर का मानना है कि राजमौली भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में उभरे हैं. बता दें कि करण जौहर ने फिल्म का हिंदी वर्जन पेश किया है.
 
फिल्म की भारी सफलता के बारे में करण ने कहा, ‘जब मैं ‘बाहुबली’ के बारे में बोलता हूं तो मेरे पास इसके लिए शब्द नहीं होते. यह फिल्म मील का पत्थर बन गई है. एसएस राजामौली देश के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि फिल्म-निर्माता की जीत हर किसी से परे है. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरा प्रोडक्शन हाउस ‘बाहुबली’ से जुड़ा हुआ है और इसका हिस्सा बनने का गौरव और विशेषाधिकार मिला.
 
 
बता दें कि करण जौहर ने एकता कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की सफलता की पार्टी में यह बात कही. करण ने अपने जन्मदिन के जश्न के बारे में भी बताया. गुरुवार को 45 साल के हुए लेखक-फिल्मकार ने कहा, ‘यह निजी कार्यक्रम था. हमारे पास काफी समय था. मैं इतने प्यार के लिए अभिभूत हूं, जो मेरे रास्ते में आया और मैं इसके लिए आभारी हूं’
 
इसके अलावा अगर बात करें ‘बाहुबली 2’ के वर्ल्डवाइड कमाई की तो फिल्म ने 26 मई तक 1613 करोड़ की कमाई कर ली है. ‘बाहुबली 2’ हिंदी भाषा में 489.40 करोड़ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. अगर ऐसा होता है तो हिंदी में 500 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली यह पहली फिल्म होगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है.

Tags

Advertisement