मुंबई: बॉलीवुड के बेहद टैलेंटेड और अपने दमदार किरदार के लिए तारीफे बटोरने वाले एक्टर राजकुमार राव इनदिनों काफी सुर्खियों में है. राब्ता में 324 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाने वाले राजकुमार ने अब अपना आधा सिर मुंडवा लिया है.
दरअसल, फिल्म मेकर हंसल मेहता नेता जी सुभाष चंद्र के जीवन आधारित वेब सीरीज बना रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने नेता जी के किरदार के लिए राजकुमार राव को चुना है और अब इस वेब सीरिज में सुभाष चंद्र बोस के रोल में नजर आएंगे. इसी फिल्म के लिए उन्होंने अपना आधा सिर मुंडवा लिया है.
इसी के साथ ही जल्द ही वो सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो 324 साल के एक बुजुर्ग का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी जारी हुआ है, इस लुक में राजकुमार राव काफी डरावने लगे रहे हैं.
आपको बता दें कि राजकुमार राव और हंसल मेहता की यह जोड़ी इससे पहले ‘सिटी ऑफ लाइट’, ‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्मों में अपना कमाल दिखा चुकी है. वहीं राजकुमार की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ट्रैप्ड थी. ट्रैप्ड में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनीं फिल्म 17 मार्च को रिलीज हुई थी.