Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बद्री की दुल्हनिया बनने के बाद अब आलिया बनना चाहती हैं श्रीराम की ‘सीता’

बद्री की दुल्हनिया बनने के बाद अब आलिया बनना चाहती हैं श्रीराम की ‘सीता’

फिल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ द इयर से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बहुत कम समय में लोगों के दिल में जगह बना ली है. पिछले दिनों लेखक अमीश त्रिपाठी की किताब 'सीता- वॉरियर ऑफ मिथिला'ई ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची आलिया ने कहा कि अगर इस पर फिल्म बनी तो वह इसमें सीता का रोल करना चाहती हैं.

Advertisement
  • May 27, 2017 6:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई:फिल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ द इयर से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बहुत कम समय में लोगों के दिल में जगह बना ली है. पिछले दिनों लेखक अमीश त्रिपाठी की किताब ‘सीता- वॉरियर ऑफ मिथिला’ई ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची आलिया ने कहा कि अगर इस पर फिल्म बनी तो वह इसमें सीता का रोल करना चाहती हैं.
 
आलिया ने कहा, ‘मुझे अमीश से ही पता चला कि वाल्मीकि की एक और रामायण थी जिसमें सीता एक योद्धा थीं और उन्होंने रावण का वध किया था.’ आलिया कहती हैं कि सीता का ये किरदार बेखौफ है. वो डरती नहीं, लड़ती है. ये वही सीता है जिसका रोल मैं निभाना चाहती हूं.
 
वहीं अमीश ने कहा कि इस किताब पर फिल्म बनाने के लिए उनकी कई निर्देशकों से बातचीत चल रही है. उनके मुताबिक रणवीर सिंह राम के क़िरदार के लिये एकदम परफेक्ट हो सकते हैं लेकिन आलिया बतौर ऐक्ट्रेस मुझे पसंद हैं इसलिए सीता के रोल में वो फिट बैठेंगी.
 
इस किताब में सीता के जन्म से लेकर सीता हरण तक की कहानी है. आलिया सीता का ऐसा रूप निभाना चाहती हैं जिससे लोग अनजान हैं. बता दें कि आलिया इससे पहले चेतन भगत की किताब 2 स्टेट्स पर बनी फिल्म में नजर आ चुकी हैं.
 
इसके अलावा उनकी पिछले महीने बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
 

Tags

Advertisement