मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने जलवे सिर्फ रेड कारपेट पर ही नहीं बल्कि वर्ल्ड लेवल के हर नाइट शो में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हो पाई हैं. प्रियंका जहां भी जाती हैं चाहे वो टीवी शो हो या फिर कोई अवार्ड फंक्शन. हमेशा पीसी एकदम बिंदास नजर आती हैं.
प्रियंका चोपड़ा को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि उनसे कभी भी कोई भी सवाल किए जाते हैं वह काफी बेबाक और खुलकर बात करती हैं. दरअसल प्रियंका कुछ दिन पहले लौरा ब्राउन की शो ‘डर्टी लॉन्डरी’ में पहुंची. इस शो में प्रियंका ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे राज का खुलासा किया जिसे शायद ही कोई जानता होगा.
प्रियंका ने कहा कि वह जब भी कपड़े खदीरने जाती हैं तो ज्यादातर बच्चों वाले सेक्शन में ही शॉपिंग करती हैं. साथ ही प्रियंका ने अपने फर्स्ट डेट को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
प्रियंका के ब्लैक जैकेट का राज ?
आपने अक्सर प्रियंका चोपड़ा को एयरपोर्ट लुक में ‘हुड वाला ब्लैक जैकेट’ पहने हुए देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है यह जैकेट प्रियंका का है ही नहीं. इस बारे में प्रियंका ने खुलासा करते हुए कहा कि यह उनके एक्स बवॉयफ्रेंड का हैं.
प्रियंका ने बताया कि एक बार जब उनका एक्स उनसे मिलने आया था तभी उसका जैकेट घर पर छूट गया था. उसके बाद प्रियंका ब्रेकअप हो गया था तो यह जैकेट उनके पास ही रह गया. लेकिन प्रियंका उस वक्त इतनी प्यार में थी कि ब्रेकअप के बाद भी वह अपने ब्वॉयफ्रेंड का जैकेट लेकर घूमती थी.