Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सीरियल ‘नामकरण’ में दुल्हन बनी ‘अवनी’ का लुक

सीरियल ‘नामकरण’ में दुल्हन बनी ‘अवनी’ का लुक

अगर आप जल्द ही बनने वाली हैं दुल्हन तो आपके लहंगे के रंग को चुनने में आपकी मदद करेगी ये टीवीपुर की दुल्हन. दरअसल शादी में बस लाल या मरून रंग के लहंगे पहनने का ट्रेंड अब ख़त्म हो रहा है और ख़ासतौर पर अगर आप गर्मी के मौसम में शादी कर रहे हैं तो लाईट कलर्स भी चुन सकती हैं.

Advertisement
  • May 26, 2017 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
मुंबई: अगर आप जल्द ही बनने वाली हैं दुल्हन तो आपके लहंगे के रंग को चुनने में आपकी मदद करेगी ये टीवीपुर की दुल्हन.  दरअसल शादी में बस लाल या मरून रंग के लहंगे पहनने का ट्रेंड अब ख़त्म हो रहा है और ख़ासतौर पर अगर आप गर्मी के मौसम में शादी कर रहे हैं तो लाईट कलर्स भी चुन सकती हैं.
 
सीरियल ‘नामकरण’ के सेट से हम ख़ास आपके लिए दुल्हन का लुक लाए हैं. अदिती राठौर यानी ‘नामकरण’ की अवनी ने शादी के सीन में सिल्वर वर्क वाला ‘ग्रे’ कलर का लहंगा पहना है. अदिती का लहंगा काफ़ी भारी है तो उन्होंने डायमंड लुक में लाइट ज्वैलरी पहनी है. साथ में मांग टीका और छोटी सी नथ पहनी है.
 
हालांकि चूड़ियां लाल रंग की हैं जो उनके दुल्हन के लुक को काफ़ी कौम्पलिमैंट कर रही हैं. साथ ही गर्मी और भारी लहंगे के मुताबिक़ मेकअप थोड़ा लाइट रखा गया है. पिंक लिप कलर और स्मौकी आइज़.
 
अदिती ने To-be- brides के लिए कुछ ख़ास टिप्स भी दिए. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में आप लाइट शैड्स के लहंगे पहन सकता हैं पर सबसे ज़रूरी है ऐसा आउटफ़िट चूज़ करना जिसमें आप कमफर्टैबल फ़ील करें. तो इसी तरह आप भी अपने शादी के लहंगे के रंग में कुछ नयापन ला सकती हैं और बेहद ख़ूबसूरत दिख सकती हैं.
 

Tags

Advertisement