नई दिल्ली: सिस्टम पर सवाल उठाती सरकार शूल, कंपनी, रक्त चरित्र जैसी कई फिल्मों का निर्देशन करने वाले मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा इस बार वेब सीरीज के जरिए मुंबई अंडरवर्ल्ड को दुनिया के सामने लाने की तैयारी में है.
‘बंदूक और जांघें’ नाम की इस वेब सीरीज की शुरूआत में ही राम गोपाल वर्मा ने एक संदेश के जरिए कहा है कि वो इस सीरीज में मुंबई अंडरवर्ल्ड और डी कंपनी से जुड़ी वो बातें बताएंगे जो किसी कारण से फिल्मों के जरिए नहीं बता पाए.
सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें बताया गया है कि इसकी चार सीरीज होगी और हर सीरीज में दस एपिसोड होंगे. चानी चार सीरीज में चालीस एपिसोड के जरिए राम गोपाल वर्मा आपको वो मुंबई दिखाएंगे जो कभी बंबई थी और जहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन का सिक्का चलता था.
सीरीज के ट्रेलर में बेड के काफी बोल्ड सीन दिखाए गए हैं साथ आपको ये भी लगेगा कि इसमें गालियों का जैसे पिटारा खुल गया है. फिल्म में कहीं महात्मा गांधी तो कहीं दाऊद इब्राहिम को भी कोट किया गया है.
विशेष सावधानी- नाबालिग बच्चों के साथ इस वीडियो को बिल्कुल ना देखें.