मुंबई: छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को आजकल हर कोई अपनी फिल्म में लेना चाहता है लेकिन हाल ही में सुशांत ने इस बात का खुलासा किया कि वो अपने जीवन में एक एक्टर की भूमिका नहीं निभाना चाहते.
जी हां सुनकर हैरान हो गए ना कि आखिर ऐसा कौन है जिसका रोल सुशांत कभी नहीं करना चाहते. इसके पहले आप कुछ भी सोचे हम आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि वह पर्दे पर खुद अपनी भूमिका कभी नहीं निभाना चाहते.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आने वाली फिल्म राबता में कौन सा किरदान उनके बेहद करीब है तो इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी किरदार मेरे व्यक्तित्व से मैच नहीं करता है. मैं पर्दे पर अपनी भूमिका कभी नहीं निभाना चाहूंगा क्योंकि मेरा किरदार एक कलाकार के तौर पर उतना इंट्रेस्टिंग नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत ने आगे कहा, ‘मैंने एक्टिंग की शुरुआत इसलिए की थी, क्योंकि मैं किसी और के जिंदगी पर अभिनय करना चाहता था. इसके लिए मुझे पैसे मिलते है और यह बहुत रोमांचक होता है. अपनी भूमिका तो असल जीवन में हर वक्त निभाता हूं.’
आपको बता दें कि सुशांत और कृति सैनन अभिनीत ‘राब्ता’ पुनर्जन्म की कहानी है. यह फिल्म 9 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव भी नजर आने वाले हैं. उनके रोल को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. फिल्म में दीपिका का एक आइटम सॉन्ग भी है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.