Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रिव्यू: सचिन ने अपनी फिल्म के जरिए फैंस को वो तोहफा दिया है जो वो कभी नहीं भूलेंगे

रिव्यू: सचिन ने अपनी फिल्म के जरिए फैंस को वो तोहफा दिया है जो वो कभी नहीं भूलेंगे

सचिन एक बिलियन्स ड्रीम्स, जब फिल्म का नाम देखा तो ये अंदाज नहीं था कि सचिन को राजीव गांधी की हत्या के बाद निराशाजनक माहौल से निकाला जाने वाला देश की इकलौती आशा के तौर पर दिखाया जाएगा, एक नजरिए से ये सही भी हो सकता है.

Advertisement
  • May 26, 2017 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सचिन एक बिलियन्स ड्रीम्स, जब फिल्म का नाम देखा तो ये अंदाज नहीं था कि सचिन को राजीव गांधी की हत्या के बाद निराशाजनक माहौल से निकाला जाने वाला देश की इकलौती आशा के तौर पर दिखाया जाएगा, एक नजरिए से ये सही भी हो सकता है. 
 
सचिन ने एक एक्सपेरीमेंट किया, एक डॉक्यू-ड्रामा को देश में पहली बार बड़े परदे पर उतारने का रिस्क लेकर, और जैसा ऑडियंस का माहौल है, उससे लगता है वो भी अपने प्यारे हीरो के लिए 200 रुपए का रिस्क लेने के तैयार है और उनका रिस्क बेकार भी नहीं गया है.
 
मिल्खा सिंह, मैरीकॉम और धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के बाद किसी को भी लगता था कि कुछ बड़े स्टार और अच्छे डायरेक्टर को लेकर एक अच्छी कॉमर्शियली मूवी बनाई जा सकती है. लेकिन सचिन तो यूनिक हैं और यूनिक फिल्म बनाने का रिस्क लिया उन्होंने. आप देखेंगे तो लगेगा कि सचिन पर कोई डॉक्यूमेंट्री देख रहे हैं, जैसी आपने तमाम चैनल्स पर देखी भी होंगीं लेकिन बड़े परदे पर सचिन के इस डॉक्यू-ड्रामा को देखकर लगेगा कि ये मास्टर ब्लास्टर का मास्टर स्ट्रॉक है.
 
 
हालांकि इसमें बीस फीसदी ड्रामा, कुछ एक्टर्स के साथ सींस शूट किए गए हैं, लेकिन बाकी 80 फीसदी रीयलिटी है, रीयल लोग, रीयल इंसीडेंट्स और रीयल सचिन. जीं हां, इस मूवी में सचिन ने जिंदगी से जुड़ी हर बड़ी घटना पर बताया है वो उस वक्त क्या सोच रहे थे, तब जब उन्हें कैप्टन पद से हटाया गया, तब जब मना करने के बावजूद दोबारा कैप्टन बना दिया गया, तब जब अंजलि ने उनको पहली बार देखकर आवाज लगाई, तब जब उनके सन्यास की खबर आई, तब जब वो वर्ल्ड कप फायनल 2011 में जल्दी आउट होकर ड्रेसिंग रूम में बंद हो गए, तब जब क्रिकेटर्स का नाम मैच फिक्सिंग में आया, तब जब अजहर से उनके ईगो टकराने लगे, तब जब उनके पिता की मौत के अगले दिन वो मैच खेलने आ गए, तब जब वो कई बार बुरी तरह टूट गए, ऐसी कई घटनाओं पर सचिन ने अपने मन की बात बताई है.
 
देखा जाए तो ये मूवी सचिन के चाहने वालों के लिए वर्ल्ड कप या उनके 34 हजार रनों से बड़ा तोहफा है, क्योंकि इस मूवी के जरिए सचिन ने वो तमाम पर्सनल वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं, जो अब तक उनके घर के सदस्यों के बीच थे.
 
उनके माता, पिता, भाई, बहन और बीवी-बच्चों के साथ के कुछ निजी पलों के वीडियोज, यहां तक कि सचिन के खास दोस्तों के ग्रुप की मस्ती के वीडियोज भी. ये खजाना अभी तक किसी भी चैनल के पास नहीं था. इसमें आप सचिन की शादी का वीडियो से लेकर उनका बैडरूम तक देखेंगे.
 
 
इसमें सचिन से जुड़े कई क्रिकेटर्स के अलावा अमिताभ, आमिर, मोदी, लता और ओबामा तक के सचिन को लेकर बयान देखेंगे. आप देखेंगे कि सचिन कैसे अपने किट के साथ बैट रिपेयरिंग का पूरा सामान रखते हैं और दूसरों के बैट भी रिपेयर करते हैं. सचिन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी आप जानेंगे कि सचिन टेंशन में पूरे दिन बप्पी लहरी का एक ही गाना सुनते रहते हैं- याद आ रहा है… या फिर कैसे उन्होंने सारा का डायपर पहनाने से तो मना कर दिया लेकिन उसे क्रिकेट के चौके, छक्के के सिग्नल सिखाने लगे.
 
हालांकि आदत के मुताबिक सचिन विवादों को छूते हुए निकल गए हैं, मैच फिक्सिंग से लेकर कप्तानी और ग्रेग चैपल तक कई मुद्दों की बात उन्होंने की. दूसरों पर बिना नाम लिए उंगली उठाई और खुद की सफाई देकर बिना नाम लिए निकल गए. 
 
कहीं ना कहीं अपनी कप्तानी में मैच ना जीतने के लिए मैच फिक्सिंग को जिम्मेदार ठहराते लगे तो अजहर से ईगो टसल पर एक विजुअल भी इस्तेमाल किया, जिसमें वो अजहर उनको ढेर सारे ऑटोग्राफ साइन करते देख रहें हैं, लेकिन किसी ने अजहर से नहीं मांगा. शेनवार्न को मिडनाइड डिनर में कैसा डाउट लगा और अब्दुल कादिर के साथ वार्न की गेंदों की कैसी फजीहत की, ये भी दिखाया. सबसे बड़ी बात आपको पता लगेगी कि सचिन जैसे दिखते हैं वैसे है नहीं, यानी वो बचपन में इतने शरारती थे कि हर कई उनसे परेशान रहता था.
 
हालांकि ये सब कुछ सचिन के नजरिए से दिखाया गया, सचिन ने वार्न, अकरम, अजहर, सहवाग आदि का नाम तो लिया लेकिन शायद एक भी बयान या वॉइस ओवर में सौरभ गांगुली और महेन्द्र सिंह धोनी का नाम नहीं लिया. हालांकि इन दोनों की वीडियो बाइट्स और विजुअल्स फिल्म में शामिल किए गए हैं, सबसे ज्यादा कोहली और सहवाग के. उनके भाई अजीत और अंजली ने सचिन की ढेरों पर्सनल बातें इस मूवी में शेयर की हैं.
 
फिल्म की ऑडियो एलबम में ए आर रहमान के म्यूजिक में सजे तो तीन गाने थे, लेकिन सचिन सचिन ही मूवी में सुनाई देता है, और सचिन का फेयरवेल फिल्म का एक तरह से क्लाइमेक्स है, क्योंकि ये सचिन के फैंस की आंखों में आंसू ला देता है…ये क्लाइमेक्स भारत रत्न पर खत्म होता है.
 
फिल्म को डायरेक्ट किया है जेम्स इरक्सकिन लंदन के डॉक्यूमेंट्री प्रोडयूसर हैं, और उनको एक स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री के लिए एम्मी अवॉर्ड भी मिल चुका है. ऐसे में सचिन से जुड़ी दस हजार घंटे की फुटेज में से जीवन के कुछ खास पलों को निकालकर एक कहानी की तरह ऐसे पेश करना कि कोई घटना, कोई किरदार छूट ना जाए, यहां तक कि सुधीर जैसे सचिन के दो-तीन डाईहार्ड फैंस भी, वाकई में एक विदेशी के लिए काफी मुश्किल था. लेकिन उन्होंने कर दिखाया और जो भी बना वो सचिन के फैन्स के लिए मास्टर पीस बन गया है, एक यूनिक किस्म का मास्टर पीस.

Tags

Advertisement