नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को इंडियन सिनेमा का यूं ही गॉड फादर नहीं कहा जाता है. उन्होंने न जाने कितने स्टार्स की जिंदगी को संवारा है. वो अब तक कई स्टार्स को लॉन्च कर चुके हैं. इस बार भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि सलमान खान इंडस्ट्री में एक नई एक्ट्रेस को लॉन्च करने जा रहे हैं. जी हां, खबर आ रही है कि सलमान खान अपने दोस्त चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को फिल्मों में लॉन्च करने वाले हैं.
बता दें कि सलमान खान कुछ समय पहले सुनली शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को फिल्म हीरो में लॉन्च कर चुके हैं. अब अगर सलमान खान अनन्या को लॉन्च कर रहे हैं, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए. लेकिन अब चंकी पांडे की बेटी अनन्या को बॉलीवुड के गॉड फादर सलमान खान का साथ मिलने वाला है.
सूत्रों के मुताबिक, चंकी पांडे की लाडली 18 साल की अनन्या को सलमान खान अपनी फ़िल्म से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. ये खबर इसलिए भी पुख्ती लग रही है क्योंकि सलमान खान और चंकी पांडे को काफी अच्छा दोस्त माना जाता है.
बता दें कि सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में सोनाक्षी सिन्हा, डेज़ी शाह, अर्जुन कपूर आदित्य पंचोली, अथिया शेट्टी, सना खान जैसे कई स्टार्स को लॉन्च कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि अनन्या भी अपनी बॉलीवुड एंट्री के लिए काफी मेहनत कर रही हैं और अभिनय के साथ साथ उन्होनें फिटनेस और डांस की ट्रेनिंग शुरु कर दी है. खास बात ये है कि ये सब वो सलमान खान के कहने पर कर रही हैं.
अगर अनन्या सलमान खान के कैंप का हिस्सा बनती हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि उनकी एंट्री बॉलीवुड में कितनी धमाकेदार होती है.