Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Watch: देखिए कैसे नन्हे आहिल से मार खा रहे हैं मामूजान सलमान खान

Watch: देखिए कैसे नन्हे आहिल से मार खा रहे हैं मामूजान सलमान खान

सलमान खान सिर्फ फिल्मी दुनिया के ही चुलबुल पांडे नहीं हैं, बल्कि रियल लाइफ के भी चुलबुल पांडे हैं. सलमान खान बच्चों से कितना प्यार करते हैं और उनके साथ कितनी मस्ती करते हैं इसकी खबरें कई बार मीडिया में आ चुकी हैं.

Advertisement
  • May 26, 2017 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सलमान खान सिर्फ फिल्मी दुनिया के ही चुलबुल पांडे नहीं हैं, बल्कि रियल लाइफ के भी चुलबुल पांडे हैं. सलमान खान बच्चों से कितना प्यार करते हैं और उनके साथ कितनी मस्ती करते हैं इसकी खबरें कई बार मीडिया में आ चुकी हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने भांजे आहिल के साथ मस्ती करते नजर आ चुके हैं. सलमान खान ने अपने भांजे यानी कि अर्पिता खान के बेट साथ खेलते हुए एक और वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. ये वीडियो इतना मजेदार है कि सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.  
 
सलमान खान ने आज ही इस वीडियो को अपने ट्विटर से शेयर किया है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये वीडियो इतना प्यारा है कि महज कुछ मिनट में ही ये वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में आहिल अपने मामा सलमान खान के साथ जो करता है, वो शायद हैरान कर सकता है. जी हां, आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान खान सुलतान का गाना गाते हैं और बच्चे के साथ मस्ती करते हैं, मगर तभी भांजा जो करता है, उसकी उम्मीद खुद सलमान खान को भी नहीं थी.
 
भांजा आहिल सलमान खान को एक के बाद एक कई तमाचे सलमान खान के गाल पर रसीद करता है. आहिल मुक्को और चाटों से मामा सलमान पर ताबड़तो़ड़ अटैक शुरू रखता है. बता दें कि आहिल सोहेल खान की गोद में होता है और सलमान खान आहिल से बॉक्सिंग कर रहे होते हैं. सलमान आहिल के साथ कुश्ती के अंदाज में उससे लड़ने की कोशिश करते हैं.
 
वीडियो में आप देखें कि सलमान खान और सोहेल खान दोनों ट्यूबलाइट फिल्म वाली टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म के समय भी आहिल और सलमान के बीच कुश्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बता दें कि सलमान खान आहिल के साथ अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं और यही वजह है कि उस खास पल को भी अपने फैन्स के साथ शेयर करने से नहीं चूकते हैं.
 
आप भी देखिये ये मजेदार वीडियो: 

Tags

Advertisement