मुंबई : बॉलीवुड की सबसे सेक्सी अभिनेत्री ने गर्मी के इस मौसम में एक ऐसा हॉट फोटोशूट करवाया है जिससे देख आपके भी आस-पास का माहौल गर्म हो जाएगा.
फोटोग्राफर लन इसरानी ने सोशल मीडिया पर शर्लिन की ये हॉट तस्वीरों को शेयर किया जो कि इन दिनों तेजी से वायरल हो रही हैं. शर्लिन एक तस्वीर में गन के साथ हॉट पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
शर्लिन चोपड़ा आखिरी बार थ्रिलर फिल्म ‘वजा तु हो हो’ में नजर आई थी, इस फिल्म में उनका हॉट अंदाज देखने को मिला था. फैशन फोटोग्राफर लव इसरानी ने हाल ही में एक लिंगरी फोटोशूट करवाया है जिसमें वह हमेशा की तरह हॉट और सेक्सी अंदाज में नजर आ रही हैं.
‘रेड स्वास्तिक’, ‘दिल बोले हडिप्पा’ जैसी फिल्मों के अलावा शर्लिन ने लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 3’ पर एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और ‘एमटीवी स्प्लिटस्विला 6’ की भी मेजबानी की है. शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में ‘माया’ नामक एक हॉरर लघु फिल्म में भी काम किया है.
बता दें कि वह जल्द ही रुपेश पॉल की विवादित फिल्म कामसूत्र 3D में नजर आने वाली है. गौरतलब है कि इससे पहले वह प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट भी करवा चुकी हैं.