Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: ‘बाहुबली’ को टक्कर देने को ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ तैयार, सातवें सीजन का ट्रेलर रिलीज

VIDEO: ‘बाहुबली’ को टक्कर देने को ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ तैयार, सातवें सीजन का ट्रेलर रिलीज

हॉलीवुड का सबेस फेमस टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. जो लोग इस शो के दीवाने हैं उनके लिए सबसे बड़ी खबर है. इस अमेरिकी टीवी शो के सातवें सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर इसे 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

Advertisement
  • May 26, 2017 4:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: हॉलीवुड का सबेस फेमस टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. जो लोग इस शो के दीवाने हैं उनके लिए सबसे बड़ी खबर है. इस अमेरिकी टीवी शो के सातवें सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर इसे 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

इस शो के ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. जिस तरह से इसके पिछले सभी सीजन को दर्शकों ने सराहा था, उम्मीद जताई जा रही है कि ये सीजन भी दमदार होगा और लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा.
 
गौरतलब है कि गेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज जॉर्ज आर. आर. मार्टिन की उपन्यास से प्रेरित है. बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स की सीरीज का पहला सीजन साल 2011 में शुरू किया गया था. यह शो सिर्फ विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में काफी फेमस है. 
 
इस शो के अभिनेता किट हैरिंगटन हैं. इसके अलावा बताया ये जा रहा है कि इस नये सीरीज में सारे पुराने एक्टर्स ही होंगे. इस शो के क्रियेटर जॉर्ज आर.आर मार्टिन हैं. हैरिंगटन ने यह भी बताया कि यह सीज़न अन्य सीज़नों से अलग है क्योंकि यह अंत की ओर बढ़ रहा है. बहुत-सी चीजें टकराती हैं और आप ‘सिंहासन’ देखने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं.
 
बताया जा रहा है कि इस शो में अब कुछ ही एपिसोड बचे हुए हैं. जिस तरह से यूट्यूब पर ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है, उससे तो यही लग रहा है कि ये कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करेगी. इस शो के सातवे सीजन की शुरुआत 16 जुलाई से होगी. 

Tags

Advertisement