Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: जब वसीम को 40 लाख के उधार के बदले सोने का अंडा देने वाली मुर्गी थमा गये शोएब अख्तर, फिर जो हुआ

VIDEO: जब वसीम को 40 लाख के उधार के बदले सोने का अंडा देने वाली मुर्गी थमा गये शोएब अख्तर, फिर जो हुआ

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर और स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम एक बार फिर से चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वो खेल के कारण नहीं, बल्कि अपनी एक्टिंग के कारण. जी हां, खेल के मैदान पर अपना जलवा बिखेरने के बाद अब ये दोनों पाकिस्तानी क्रिकेट स्टार टेलीविजन पर धमाल मचाने वाले हैं.

Advertisement
  • May 26, 2017 3:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर और स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम एक बार फिर से चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वो खेल के कारण नहीं, बल्कि अपनी एक्टिंग के कारण. जी हां, खेल के मैदान पर अपना जलवा बिखेरने के बाद अब ये दोनों पाकिस्तानी क्रिकेट स्टार टेलीविजन पर धमाल मचाने वाले हैं. 
 
दरअसल, शोएब अख्तर और वसीम अकरम जल्द ही एक टीवी शो में साथ नजर आने वाले हैं. पाकिस्तानी टीवी शो ‘जियो खेलो पाकिस्तान’ में ये दोनों स्टार जल्द ही अपनी कलाकारी का जौहर दिखाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस शो में दोनों होस्ट करते नजर आएंगे.
 
इस शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने अदाकारी के जलवे से लोगों को हैरान कर दिया है. शोएब ने अपने ट्विटर पर इस शो के प्रोमो को जारी किया है और लिखा है- आवर न्यू प्रोमो शूट विद भाई साब. वीडियो इतना मजेदार है कि आप देखकर हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे.
 
इस प्रोमो वीडियो को देखने से पता चलता है कि शोएब अख्तर एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो वसीम अकरम से उधार लिये होते हैं. वसीम अकरम के 4 लाख के उधार के बदले में शोएब एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी थमा देते हैं. 
 
वसीम भी सोने के अंडे के लालच में अपने 4 लाख के बदले मुर्गी रख लेते हैं और रोज उसके अंडे देने का इंतजार करते हैं, मगर जब काफी दिनों तक वो मुर्गी अंडा नहीं देती, तो वसीम को ये बात पता चल जाती है कि वो मुर्गी नहीं बल्कि मुर्गा है और शोएब ने उन्हें उल्लू बनाया है. 
 
 
इसके बाद वसीम इतने गुस्से में हो जाते हैं कि ये शोएब की गर्दन पकड़कर पैसे मांगने लगते हैं. उसके बाद जो होता है, वो आप खुद इस वीडियो में देख लीजिए.
 

गौरतलब है कि अभी ये शो रिलीज नहीं हुआ है, हालांकि, प्रोमो जारी कर दिया गया है. अब ये देखना होगा कि खेल के मैदान पर सबके छक्के छुड़ाने वाले टीवी की दुनिया में लोगों का मनोरंजन करा पाते हैं या नहीं. 
 

Tags

Advertisement