Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTOS: सचिन के फिल्म प्रीमियर में बच्चन-अंबानी तो थे ही, बिहार वाला सुधीर भी था

PHOTOS: सचिन के फिल्म प्रीमियर में बच्चन-अंबानी तो थे ही, बिहार वाला सुधीर भी था

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' जल्द ही सिल्वर स्क्रिन पर दस्तक देने वाली है. सिर्फ उनके आम फैन्स ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी उनकी फिल्म को लेकर कम एक्साइटेड नजर नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि सचिन की फिल्म के भव्य प्रीमियर में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के तमाम बड़े दिग्गजों ने सिरकत किया.

Advertisement
  • May 25, 2017 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई:  ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ जल्द ही सिल्वर स्क्रिन पर दस्तक देने वाली है. सिर्फ उनके आम फैन्स ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी उनकी फिल्म को लेकर कम एक्साइटेड नजर नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि सचिन की फिल्म के भव्य प्रीमियर में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के तमाम बड़े दिग्गजों ने शिरकत किया. 
 
सचिन तेंदुलकर की आने वाली फिल्म के प्रति ये स्टार्स की दीवानगी ही है कि फिल्म के भव्य प्रीमियर में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से लेकर आमिर खान और अमिताभ बच्चन सरीखे बड़े दिग्गज शामिल हुएं. फिल्म के प्रीमियर में बच्चपन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय भी अपने पति अभिषेक के साथ सिरकत करती नजर आईं. 
 
खास बात ये है कि अपने भगावन की फिल्म को देखने के लिए प्रीमियर में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक साथ पहुंचे थे. इस मौके पर सचिन और उनकी पत्नी ने खुद मेहमानों का स्वागत किया. प्रीमियर में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आशा भोसले, ए आर रहमान, सोनू निगम, गुलशन ग्रोवर, अनुराग ठाकुर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी जहीर खान सरीखे तमाम बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.
 
बता दें कि 26 मई को ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ रिलीज होगी. इसी लिए इससे एक दिन पहले मुंबई में इस फिल्म के प्रीमियर का आयोजन किया गया था. इस भव्य प्रीमियर का क्रिकेट व बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियों ने भरपूर आनंद उठाया. बता दें कि क्रिकेट जगत की हस्तियों के लिए अलग प्रीमियर का आयोजन किया गया था, वहीं बॉलीवुड स्टार्स के लिए अलग प्रीमियर का आयोजन किया गया था. 
 
आइये एक नजर जानते हैं प्रीमियर में मौजूद हस्तियों पर: 
 
1. पूरी टीम इंडिया पहुंची इस भव्य प्रीमियर पर. सचिन के साथ शिरकत करते टीम इंडिया के स्टार.
 
 
2. फिल्म के प्रीमियर पर सचिन अपने पूरे परिवार के साथ.
 
 
3. बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और जॉन अब्राहम भी इस मौके पर नजर आएं.
 
 
4. सुशांत सिंह राजपूत भी इस मौके को भूनाने से नहीं चूक पाएं.
 
 
6. क्रिकेट के भगवान और उनकी पत्नी संग बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान.
 
 
7. आमिर खान भला इस मौके पर कैसे नहीं पहुंचते.
 
 
8. सदी के महानायक भी अपने पूरे परिवार के साथ इस मौके पर शिरकत करते नजर आएं.
 
 
9. मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार इस फिल्म को देखने के लिए मौजूद दिखें.
 
 
10. टीम इंडिया के कप्तान अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ शिरकत करते नजर आएं.
 
 
11. सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर को भला कोई कैसै भूल सकता है. उनका तो इस प्रीमियर में होना लाजिमी ही था. 
 
 
जब तक ये फिल्म रिलीज नहीं हो जाती, तब तक हम और आप इन तस्वीरों से ही काम चलाएं.
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement