Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलकनी में सलमान और घर के बाहर ‘रेडियो’ बजाकर जश्न मना रहे हैं फैन्स

बॉलकनी में सलमान और घर के बाहर ‘रेडियो’ बजाकर जश्न मना रहे हैं फैन्स

सलमान के फैन्स का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया. सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म ट्यूबलाइट का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है.

Advertisement
  • May 25, 2017 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सलमान के फैन्स का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया. सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म ट्यूबलाइट का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. लॉचिंग के बाद ही सलमाल खान के घर के बाहर फैंस ढ़ोल-नगाड़ों और रेडियो के साथ जश्न मना रहे हैं.
 
सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट का लोग जिस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी. अब सलमान खान ने ट्विटर पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें सलमान खान के घर के बार लोगों की भीड़ साफ तौर पर दिखाई दे रही है.
 
 
इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंन बजरंगी भाईजान को डायरेक्ट किया था. बता दें कि ट्यूबलाइट एक वॉर ड्रामा मूवी है जो कि 1962 की भारत चीन युद्ध के समय पर आधारित है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ चाइनीज एक्ट्रेस झूझू नजर आएंगी.
 
इस ट्रेलर में जिस तरह से इस डायलॉग को बोला जाता है, कि ‘यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है. देर से दजलता है, मगर जब जलता है तो फूल लाइट कर देता है’, उससे पता चलता है कि सलमान खान इस फिल्म में एक ऐसे इंसान की भूमिका निभा रहे हैं, जो थोड़ा दिमाग से कमजोर होता है. शायद इसी कारण से उन्हें ट्यूबलाइट कहा जाता है.
 
बता दें कि सलमान खान तीसरी बार कबीर खान के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’ में साथ काम किया है. ये फिल्म इस साल ‘ईद’ के मौके पर रिलीज होगी.

Tags

Advertisement