सलमान के फैन्स का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया. सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म ट्यूबलाइट का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट का लोग जिस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी.
नई दिल्ली: सलमान के फैन्स का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया. सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म ट्यूबलाइट का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट का लोग जिस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी.
Trailer made… only for you! https://t.co/a6kIO8dLAm @kabirkhankk @amarbutala @TubelightKiEid @SKFilmsOfficial
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 25, 2017