मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ का भव्य प्रीमियर कल रात मुंबई में आयोजित हुआ जहां कई बड़े सितारों के साथ कई क्रिकेटर्स उन्हें बधाई देने पहुंचे.
इस मौके पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ तो वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह अकेले नजर आएं.
इसके अलावा कान में चल रहे ‘कान फिल्म महोत्सव’ का हिस्सा बन कर लौटी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी पति अभिषेक के साथ हाथ में हाथ डाले नजर आईं. सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म को देखने के लिए पूरी इंडियन क्रिकेट टीम एक साथ यहां पहुंची.
जहीर खान भी अपनी मंगेतर सागरिका घटगे के साथ प्रीमियर पर नजर आए. दोनों की हाल ही में सगाई हुई है. इसके अलावा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन भी अपनी आने वाली फिल्म ‘राबता’ के प्रमोशन से कुछ समय निकालकर सचिन की स्क्रीनिंग में पहुंचे. बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता और बेटे आकाश अंबानी के साथ प्रीमियर पर साथ थे.
इस खास मौके पर सचिन के बेटे अर्जुन और बेटी सार भी अपने पिता की फिल्म के प्रीमियर पर मौजूद थे. इस फिल्म की दो स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. जिसमें पहला शो 4.30 बजे शाम का था जिसमें क्रिकेट जगत की हस्तियों ने शिरकत की तो वहीं शाम को 7.30 बजे आयोजित दूसरे शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटियों ने सचिन की इस फिल्म को देखा.
बता दें कि सचिन की यह फिल्म 26 मई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन जेम्स अर्कासाइन ने किया है.