मुंबई: बाहुबली 2 रिलीज के इतने दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में लगी हुई है. फिल्म की कामयाबी को लेकर जहां एक ओर पूरी टीम जमकर खुशियां मना रही है वहीं दूसरी ओर बाहुबली के कटप्पा के सामने एक नई मुश्किल आ खड़ी हो गई है.
दरअसल, बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभा रहे अभिनेता सत्यराज समेत 8 लोगों के खिलाफ़ कोर्ट ने गैर-ज़मानती वारंट जारी किया गया है. जिनमें से एक मशहूर तमिल एक्टर सूर्या का नाम भी शामिल है. खबर के अनुसार सत्यराज के खिलाफ यह वारंट कोर्ट में ना पेश होने के चलते जारी किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा मामला 2009 का है. इसी समय कटप्पा यानि सत्यराज समेत 8 लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया था. दायर की गई इस याचिका में सत्यराज, अरुण विजयकुमार, चेरान, विजयकुमार, सरतकुमार, विवेक, श्रीप्रिया और सूर्या ने अपने बयानों के जरिए पत्रकारों की छवि धूमिल करने का आरोप था.
इसके बाद कोर्ट ने सत्यराज समेत सभी के खिलाफ 19 दिसंबर 2011 को समन जारी किया था. जिसके बाद सभी कलाकारों ने द्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की तो वहीं सत्यराज ने खुद न हाजिर होने की मांग की. कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था.
वहीं 15 मई 2017 को इसकी सुनवाई होनी थी, लेकिन इनमें से एक भी अभिनेता कोर्ट में नहीं पहुंचा. जिसके बाद कोर्ट ने सभी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है. वहीं मामले में अगली सुनवाई 17 जून को होगी.