मुंबई: टीवी सीरियल ‘पिया अलबेला’ जल्द ही अपने दर्शकों को तगड़ा झटका देने वाला है. दरअसल, पिया अलबेला के एक्टर अक्षय जल्द ही आपको स्क्रीन पर न्यूड दिखाई देने वाले हैं.
जी हां अक्षय म्हात्रे जो की इस सीरियल में लीड एक्टर नरेन का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने इस सीरियल के लिए न्यूड सीन्स दिए हैं. उनके यह न्यूड सीन्स शो में उस वक्त दिखाया जाएगा. जब नरेन निर्वाण पाने के लिए बाबा के पास जाता है और वो बाबा नरेन को अपने वश में करके यानि सम्मोहित करके नरेन को कपड़े उतारने के लिए कहता है और नरेन अपने पूरे कपड़े उतार देता है.
अक्षय ने इस सीन के बारे में बताया कि उन्हें जब इस न्यूड सीन के लिए बताया गया तो उन्हें लगा कि शायद यह कोई मजाक होगा. लेकिन जब सूरज बड़जात्या ने सीरियसली यह बात कही तो वो थोड़े नर्वस हो गए थे. लेकिन बाद में वो तैयार हो गए.
बता दें कि पिया अल्बेला के निर्माता राजश्री प्रोडक्शन और सूरज बड़जात्या हैं. अक्षय ने पहले कभी भी किसी फिल्म और शो के लिए न्यूड सीन नहीं दिए थे. खबर यह भी है कि पहले उन्हें इस सीन के लिए स्किन कलर के कपड़े दिए गए थे लेकिन रियल इफेक्ट न आने की वजह से अक्षय को पूरा न्यूड होना पड़ा. हालांकि इस दौरान फोटोग्राफी डायरेक्टर के अलावा किसी और को सेट पर जाने की इजाजत नहीं थी.