लक्जरी कारों की सवारी करना किसे पंसद नहीं होता. हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसके पास भी एक अच्छी सी और मंहगी कार हो. मगर सबकी किस्मत बॉलीवुड स्टार्स जैसी नहीं होती न. अब आप कहेंगे कि बॉलीवुड स्टार्स का नाम मैंने क्यों लिया. क्योंकि बॉलीवुड के स्टार्स जितनी महंगी और लग्जरी कारों के शौक रखते हैं, उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उन बड़े स्टार्स के बारे में जानेंगे, जिनके पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें हैं.
नई दिल्ली: लग्जरी कारों की सवारी करना किसे पंसद नहीं होता. हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसके पास भी एक अच्छी सी और मंहगी कार हो. मगर सबकी किस्मत बॉलीवुड स्टार्स जैसी नहीं होती न. अब आप कहेंगे कि बॉलीवुड स्टार्स का नाम मैंने क्यों लिया. क्योंकि बॉलीवुड के स्टार्स जितनी महंगी और लग्जरी कारों के शौक रखते हैं, उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उन बड़े स्टार्स के बारे में जानेंगे, जिनके पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें हैं.
आप जानकर हैरान रह जाएंगे, जब आपको पता चलेगा कि आपके फेवरेट स्टार इन गाड़ियों की सवारी करना पसंद करते हैं. खबरों में भी उनका महंगी कारों से प्रेम झलक चुका है. अगर आप अपने फेवरेट स्टार के कारों से अनजान हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ें और जानें कि किस स्टार के पास कौन सी महंगी कार है.
1. अमिताभ बच्चन: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लग्जरी और महंगी कार के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. इनके पास कई कारें हैं, जो न सिर्फ स्टाइलिश हैं, बल्कि मंहगी भी हैं. अमिताभ बच्चन की सबसे पंसदीदा कार है रॉयल रॉयल्स, जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है.
2. अक्षय कुमार: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी महंगी कारों के काफी शौकीन हैं. इनके पास पोर्श कायेने, बेंटले, मर्सिडीज और फेरारी जैसी गाड़ियां हैं. फिलहाल वो पोर्स्च कायेन्न की सवारी करते हैं, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है.
3. आमिर खान : आमिर खान मर्सिडीज एस 600 सेडान की सवारी करते हैं. इस कार की खासियत ये है कि ये बम प्रूफ है.
4. कैटरीना कैफ: कैटरीना कैफ फिलहाल ऑडी Q7 की सवारी करती हैं. इस गाड़ी की कीमत करीब 80 लाख रुपये है.
5. संयय दत्त : संयय दत्त स्पोर्ट्स कार के बड़े शौकीन हैं. इनके पास Ferrari 599 GTB कार है, जिसकी कीमत 3 करोड़ है.
6. प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका चोपड़ा कार के मामले में अन्य अभिनेत्रियों से अलग हैं. इनके पास 5 करोड़ की Rolls Royce है.
7. शाहरुख खान: बॉलीवुड के किंग खान का कार प्रेम जगजाहिर है. इनके पास मर्सिडीज और ऑडी भी हैं. फिलहाल ये सबसे तेज चलने वाली कार बुगाटी वेरॉन की सवारी करते हैं. इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपये है.
8. सनी लियोन: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक सनी लियोन भी कार के मामले में पीछे नहीं. उनके पास Maserati कार है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है. खास बात ये है कि ये कार सनी को उनके पति ने गिफ्ट किया है.
9. ऋतिक रोशन: ऋतिक रोशन को लग्जरी कारें इतनी ज्यादा पसंद हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकतेे. इनके पास जगुआर एक्सजे, पॉर्श केयेने और मर्सिडीज एस 500 कार हैं. इनमें से हर की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है.
10. दीपिका पादुकोण: दीपिका पादुकोण के पास Audi Q7 कार है. इस कार की कीमत 80 लाख रुपये है.
तो अब जान गये न कि आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स के पास कौन सी है मंहगी और लग्जरी कार?