Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनम कपूर की नीरजा फिर विवादों में, प्रोडयूसर ने दी सफाई, नीरजा भनोट का परिवार जाएगा कोर्ट

सोनम कपूर की नीरजा फिर विवादों में, प्रोडयूसर ने दी सफाई, नीरजा भनोट का परिवार जाएगा कोर्ट

एयरहोस्टेस नीरजा भनोट की जिंदगी पर बनी फिल्म नीरजा इस साल फिर चर्चा में आई, जब उसे नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के लिए चुना गया. सोनम उस फंक्शन को अटैंड करने खुद दिल्ली आईं. लेकिन रिलीज के इतने दिनों बाद अब नीरजा भनोट का परिवार कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है, उनका आरोप है कि वायदे के मुताबिक नीरजा भनोट ट्रस्ट को पैसे नहीं दिए गए.

Advertisement
  • May 23, 2017 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: एयरहोस्टेस नीरजा भनोट की जिंदगी पर बनी फिल्म नीरजा इस साल फिर चर्चा में आई, जब उसे नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के लिए चुना गया. सोनम उस फंक्शन को अटैंड करने खुद दिल्ली आईं. लेकिन रिलीज के इतने दिनों बाद अब नीरजा भनोट का परिवार कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है, उनका आरोप है कि वायदे के मुताबिक नीरजा भनोट ट्रस्ट को पैसे नहीं दिए गए.
 
इससे आहत होकर फिल्म के प्रोडयूसर और जाने माने फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस पूरे विवाद पर अपनी तरफ से एक लम्बी सफाई पेश की है. अतुल कास्बेकर ने इस फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि हमारे बीच जो भी भी कांट्रेक्ट हुआ था, उसमें साफ लिखा था कि इसमें हमारा पार्टनर स्टार फॉक्स स्टूडियोज भी है.
 
नीरजा के परिवार के लोग स्टूडियो के प्रतिनिधियों से मिले भी थे. हमारी कंपनी ब्लिंग एंटरटेनमेंट इस फिल्म की कमाई से होने वाले नेट मुनाफे में से कांट्रेक्ट में लिखा उनका हिस्सा उन्हें ऑफर कर चुकी है. पूरी पारदर्शिता के साथ हमने उन्हें बताय़ा है कि फिल्म ने कितनी नेट कमाई की है. उसके वावजूद वो अगर कोर्ट जाते हैं, तो ये दुर्भाग्यजनक है.
 
हालांकि नीरजा के भाई आशीष ने मीडिया से अतुल की तरह डिटेल से बात करने से मना कर दिया है, वो कह रहे हैं कि हम अपनी बात कोर्ट में रखेंगे. लेकिन उनका दावा है कि उनके साथ गलत हुआ है. नीरजा भनौट की मौत 5 सितम्बर 1986 को कराची में आतंकियों की गोली से उस वक्त मौत हो गई थी, जब डयूटी के वक्त उसने हाईजैकर्स से लोगों को बचाने की कोशिश की थी.
 
नीरजा की जिंदगी पर बनी फिल्म ने करीब 125 करोड़ की कमाई की थी. माना जाता है कि नीरजा के परिवार ने नीरजा की याद में बने ट्रस्ट के लिए ब्लिंग एंटरटेनमेंट के सीएमडी अतुल कास्बेकर से बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस के दस फीसदी की मांग की थी. अब अतुल की पोस्ट के बाद ये मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है और कोर्ट केस चलने तक सुर्खियों में रहेगा.

Tags

Advertisement