मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म मंटो का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर को जारी किया गया है.
सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित इस फिल्म में उनके किरदार को नवाजुद्दीन सिद्दीकी बड़े पर्दे पर उतारेगें. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पहले लुक को न्यूयार्क नें चल रहे कान फेस्टिवल में मीडिया के सामने जारी किया गया है.
मंटो का लुक देने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी के चेहरे पर बेहतरीन मेकअप किया गया है. अगर आप उनकी आंखों में देखेंगे तो आप समझ पाएंगे कि उन्होंने मंटी की सीरियसनेस को उतार पाने में सफल रहे हैं. ट्विटर पर इस पोस्टर को जारी करते हुए लिखा गया है कि अगर हम इन कहानियों को सहन नहीं कर सकते हैं तो ऐसा इसलिए क्योंकि हम असहनीय समय में रह रहे हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान इस फिल्म की निर्देशक नंदिता दास ने बताया कि कॉलेज के दिनों में मैंने पहली बार सआदत हसन मंटो की कहानियों को पढ़ा था, उस वक्त मैं इस बात से हैरान थी कि कोई शख्स इतनी ईमानदारी के साथ समाज की हकीकत को कैसे परोस सकता है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि मंटो के पास सच कहने की ताकत थी और यही उनकी सबसे बड़ी खासियत थी. नंदिता दास ने बताया कि फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है.