PHOTOS: ‘सचिन- अ बिलियन ड्रीम्स’ के लिए बप्पा के दरबार आर्शीवाद लेने पहुंचे तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ऊपर बनी बायोपिक 'सचिन- अ बिलियन ड्रीम्स' जल्द ही रिलीज होने वाली है. सचिन इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. इस बीच खबर आ रही है कि सचिन तेंदुलकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं.

Advertisement
PHOTOS: ‘सचिन- अ बिलियन ड्रीम्स’ के लिए बप्पा के दरबार आर्शीवाद लेने पहुंचे तेंदुलकर

Admin

  • May 23, 2017 7:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ऊपर बनी बायोपिक ‘सचिन- अ बिलियन ड्रीम्स’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. सचिन इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. इस बीच खबर आ रही है कि सचिन तेंदुलकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं.
 
दरअसल, सचिन अपनी फिल्म ‘सचिन- अ बिलियन ड्रीम्स’ के लिए आर्शीवाद लेने बप्पा के दरबार पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बप्पा के चरणों में फूल चढ़ाकर उनका आर्शीवाद लिया. सचिन अपनी बायोपिक को लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.
 
 
वहीं दूसरी सचिन तेंदुलकर की लाइफ को पर्दे पर देखने के लिए उनके फैन्स भी काफी उत्सुक है और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
 
इसके अलावा सचिन को उनकी फिल्म ‘सचिन- अ बिलियन ड्रीम्स’ के लिए चारों ओर से शुभकामनाएं भी आनी शुरू हो चुकी हैं. शाहरुख से लेकर आमिर तक उन्हें अपने अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे चुके हैं. आमिर खान ने तो एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें अलग अंदाज में गुड लक कहा है. साथ ही उन पलों को भी शेयर किया है जब सचिन आमिर की फिल्म ‘लगान’ की प्रीमियर पर पहुंचे थे.
 
 
बता दें कि सचिन की बायोपिक मूवी ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ 26 मई को रिलीज होने जा रही है. सचिन ने फिल्म के बारे में बताया है कि ये फिल्म बॉलीवुड की फिल्मों से हटकर है.
 
फिल्म में वो सबकुछ है जो फैंस जानना चाहते हैं. सचिन ने बताया कि फिल्म को बनने में 4 साल का वक्त लगा और फिल्म के पहले शॉट पर ही भावुक हो गए थे. इस फिल्म को बनाने के लिए 10 हज़ार घंटो की फुटेज देखी गई. साथ ही सचिन ने कहा कि ये फिल्म बॉलीवुड में बनने वाली बॉयोपिक जैसी नहीं है.

Tags

Advertisement