नई दिल्ली: संपूर्ण परिवार के लिए संतान सुख का होना बहुत जरूर होता है. संतान हमारे परिवार को पूरा करते हैं. लेकिन कुछ लोग संतान के सुख से वंछित रह जाते हैं.
संतान पाने के लिए ऐसे लोग कई प्रयास करते हैं लेकिन बार-बार की गई उनकी कोशिश के बावजूद उनके नसीब संतान सुख नहीं हो पाता है. क्या आप जानते हैं आपकी कुंडली में संतान सुख के क्या लक्षण होते हैं. इसके अलावा ऐसे कौन से अचूक उपाय हैं जिन्हें आप संतान खुख पा सकते हैं.
इतना ही नहीं बृहस्पति-चंद्र-मंगल कैसे देगा आपको संतान सुख, मिसकैरेज का ग्रहों से क्या कनेक्शन है, गर्भधारण के बाद कौन से रंग से परहेज करें, गर्भवती महिलाएं क्या करें, क्या ना करें और किस तरह लाल सूती कपड़े से रुकेगा मिसकैरेज ऐसे कई अचूक उपाय जानना चाहते हैं जरूर देखिए जीडी वशिष्ठ का खास शो गुरु मंत्र सिर्फ इंडिया न्यूज पर.